मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तेज बारिश में बह गई डायवर्सन पुलिया, पन्ना-छतरपुर रोड पर लगा लंबा जाम - पन्ना छतपुर मार्ग में डायवर्सन

पन्ना-छतपुर मार्ग में डायवर्सन के लिए बनाई गई पुलिया के बह जाने से सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया.

Chhatarpur Panna National Highway closed due to diversion bridge collapse
छतरपुर पन्ना नेशनल हाईवे हुआ बंद

By

Published : Jul 29, 2020, 5:31 PM IST

छतरपुर।मानसून की शुरूआत के बाद काफी दिनों तक बारिश का इंतजार करने के बाद बारिश आई भी तो प्रशासनिक लापरवाही लोगों के लिए सिर दर्द बन गई. पिछले दिनों से हो रही बारिश की वजह से नदी-नालों में जल स्तर अचानक बढ़ गया है, जिससे लोगों को परेशानी की सामना करना पड़ रहा है, ऐसा ही हुआ पन्ना-छतरपुर मार्ग में डायवर्सन के लिए बनाई गई पुलिया के बह जाने के बाद.

छतरपुर पन्ना नेशनल हाईवे हुआ बंद

नेशनल हाईवे पर गठेवरा के पास पुल का निर्माण अधूरा है, जिस कारण आवागमन जारी रखने के लिए सड़क निर्माण कंपनी पीएनसी ने एक काम चलाऊ पुलिया का निर्माण किया, जो पहली बारिश के साथ ही बह गई. जिससे पन्ना-छतरपुर रोड पूरी तरह बंद रहा और पुलिया के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई.

सड़क पर लगा लंबा जाम

अगर डायवर्ट पुलिया का ये हाल, तो करोड़ों की लागत से बन रहे पुल के गुणवत्ता पर भी सवाल उठना लाजमी है. इसी लिए पीएनसी और एनएचएआई की लापरवाही को देखते हुए पुल निर्माण पर भा सवाल उठने लगे हैं.

छतरपुर पन्ना नेशनल हाइवे हुआ बंद
बारिश से डायवर्सन पुलिया बही

ABOUT THE AUTHOR

...view details