छतरपुर।मानसून की शुरूआत के बाद काफी दिनों तक बारिश का इंतजार करने के बाद बारिश आई भी तो प्रशासनिक लापरवाही लोगों के लिए सिर दर्द बन गई. पिछले दिनों से हो रही बारिश की वजह से नदी-नालों में जल स्तर अचानक बढ़ गया है, जिससे लोगों को परेशानी की सामना करना पड़ रहा है, ऐसा ही हुआ पन्ना-छतरपुर मार्ग में डायवर्सन के लिए बनाई गई पुलिया के बह जाने के बाद.
तेज बारिश में बह गई डायवर्सन पुलिया, पन्ना-छतरपुर रोड पर लगा लंबा जाम - पन्ना छतपुर मार्ग में डायवर्सन
पन्ना-छतपुर मार्ग में डायवर्सन के लिए बनाई गई पुलिया के बह जाने से सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया.
छतरपुर पन्ना नेशनल हाईवे हुआ बंद
नेशनल हाईवे पर गठेवरा के पास पुल का निर्माण अधूरा है, जिस कारण आवागमन जारी रखने के लिए सड़क निर्माण कंपनी पीएनसी ने एक काम चलाऊ पुलिया का निर्माण किया, जो पहली बारिश के साथ ही बह गई. जिससे पन्ना-छतरपुर रोड पूरी तरह बंद रहा और पुलिया के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई.
अगर डायवर्ट पुलिया का ये हाल, तो करोड़ों की लागत से बन रहे पुल के गुणवत्ता पर भी सवाल उठना लाजमी है. इसी लिए पीएनसी और एनएचएआई की लापरवाही को देखते हुए पुल निर्माण पर भा सवाल उठने लगे हैं.