छतरपुर। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एवं उनके छोटे भाई शालिग्राम गर्ग की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. कुछ दिनों पहले बागेश्वर वाले बाबा के भाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वह गढ़ा गांव में ही एक दलित परिवार की बेटी की शादी में उत्पात मचाते हुए दिखाई दे रहा था. पीड़ित परिवार के मुखिया कल्लू अहिरवार इस बार मीडिया के सामने आए हैं और उन्होंने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एवं उनके छोटे भाई पर गंभीर आरोप लगाए.
कुर्सियां तोड़ी, मारपीट की, गोली चलाई:उन्होंने बताया कि 11 फरवरी को उनकी बेटी सीता की शादी थी लवकूशनगर थाना क्षेत्र से बरात मेरे गांव गढ़ा आई हुई थी. शादा समारोह के दौरान धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का छोटा भाई शालिग्राम गर्ग नशे की हालत में वहां आ पहुंचा. उसके पास पिस्तोल थी, वह लोगों के साथ मारपीट करने लगे, विरोध करने पर उनसे कुर्सियां तोड़ी और गालियां भी दी. उन्होंने बताया कि इस दौरान शालिग्राम ने फायर भी किए.
घटना के बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पीड़ितों को बुलाया धाम: पीड़ितकल्लू अहिरवार ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि ''इस घटना के बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हमे अपने धाम बुलाया. उन्होंने कहा की छोटे भाई से गलती हो गई, शादी समारोह में जो भी कुछ हुआ उसके बारे में मीडिया को नहीं बताना. मीडिया के सामने कहना कि शालिग्राम के हाथ में पिस्टल नहीं टॉर्च थी''. कल्लू का कहना है ''कि धीरेंद्र शास्त्री बड़ा नाम हैं, इसलिए वह डर गया था उसे धमकाया गया था. लेकिन अब हम न्याय चाहता है''.