मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Chhatarpur News: दो अलग-अलग हादसे में एक युवक की मौत, करीब 14 लोग घायल - फोरलेन हाइवे ब्रिज के पास यात्री बस पलटी

देवपुर गांव से लुगासी रोड पर साइकिल से पिता को खाना देने जा रहे युवक को एक रेत से भरे ट्रैक्टर ट्राली ने रौंद दिया, जिसमें युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, दूसरी ओर फोरलेन हाइवे ब्रिज के पास झांसी से महोबा की ओर जा रही बस पलट गई, जिसमें से करीब 14 यात्री घायल हो गए हैं.

Chhatarpur News
झांसी से महोबा जा रही बस पलटी

By

Published : Jun 2, 2023, 9:01 PM IST

छतरपुर।नौगांव और छतरपुर के मध्य स्थित देवपुर गांव से लुगासी रोड पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां साइकिल से पिता को खाना देने जा रहे 32 वर्षीय कमलेश अहिरवार के ऊपर रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली चढ़ गई, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया और ट्रैक्टर ट्राली के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पिता को खाना देने जा रहा था युवकः जानकारी के अनुसार देवपुर निवासी धनीराम अहिरवार लुगासी रोड स्थित एक वेयर हाउस में कार्य करता है. शुक्रवार की शाम के समय धनीराम का 32 वर्षीय बेटा कमलेश अहिरवार साइकिल पर सवार होकर पिता धनीराम को खाना देने जा रहा था, तभी लुगासी रोड पर एक रेत से भरे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर से साइकिल सवार कमलेश अहिरवार असंतुलित होकर गिर पड़ा और पीछे से ट्राली का पहिया उसके ऊपर से गुजर गया, जिससे से युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. राहगीरों ने घटना की सूचना परिजन एवं पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. वहीं, पुलिस ट्रैक्टर ट्राली के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन की तलाश में जुट गई है.

ये भी पढ़ें...

झांसी से महोबा की ओर जा रही यात्री बस पलटः वहीं, दूसरी ओर नौगांव से निकले फोरलेन हाइवे ब्रिज के पास शुक्रवार शाम लगभग 5 बजे झांसी से महोबा की ओर जा रही यात्री बस पलट गई. हादसे के दौरान बस में 60 सवारियां सवार थीं, जिसमें से 14 यात्री घायल हो गए हैं. बस पलटने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी दीपक सिंह यादव सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां घायलों का इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details