छतरपुर। जिले में मंगलवार को पुलिस टीम पर पथराव करने का मामला सामने आया है. ये घटना तब हुई जब पुलिस टीम आरोपियों को पकड़ने के लिए गई हुई थी. इस पथराव में 3 पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं, जिसमें एक की हालत गंभीर है. मिली जानकारी के अनुसार ये मामला जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस टीम बीती रात को 1 बजे टुकड़ी थाना क्षेत्र के छुई खदान में रहने वाले वारंटी दिलीप जाटव, हरी जाटव एवं जितेंद्र यादव को पकड़ने गई हुई थी. इस दौरान पुलिस जब आरोपी को पकड़ कर जा रही थी, तभी आरोपी के परिजनों ने छत से पुलिस टीम के ऊपर पत्थर और ईंट फेंक कर हमला किया. घटना में 3 हेड कांस्टेबल बुद्ध सिंह, प्रदीप तिवारी एवं एक एएसआई घायल हुए जिनमें से बुद्ध सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के तुरंत बाद घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया जहां से बुद्ध सिंह को ग्वालियर मेडिकल कालेज इलाज के लिए रेफर किया गया है. पुलिस ने इस पथराव के मामले में 6 लोगों पर मामला दर्ज किया है.
आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर पथरावः इस मामले की जानकारी देते हुए सीएसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया है कि "सिविल लाइन थाना क्षेत्र के छुई खदान में पुलिस टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी थी. रात एक बजे टीम आरोपी को तलाशते हुए उसके घर पहुंची, तभी उसके छत से अचानक पथराव शुरू हो गया. इस घटना में 3 पुलिस कर्मी घायल हुए हैं". सीएसपी ने बताया कि मामले मेंपरिजनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.