मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Chhatarpur News: 18 बैंक संस्थान परिसर में नहीं है पार्किंग व्यवस्था, प्रतिदिन लगता है जाम - Madhya Pradesh News

नौगांव शहर के ईशानगर चौराहे पर स्थित 18 बैंक एवं फाइनेंस कंपनियों के कार्यालय के पास अपनी पार्किंग व्यवस्था नहीं है. इसके चलते प्रतिदिन जाम की स्थिति बनी रहती है. वहीं, मामले में थाना प्रभारी दीपक सिंह यादव का कहना है कि जल्दी ही बैंक का दौरा कर प्रबंधकों से मुलाकात कर इसके निराकरण के बारे में बात करेंगे.

Chhatarpur News
18 बैंक संस्थान परिसर में नहीं है पार्किंग व्यवस्था

By

Published : May 1, 2023, 8:26 PM IST

छतरपुर।नौगांव शहर के छतरपुर रोड पर ईशानगर चौराहे पर राष्ट्रीयकृत एवं प्राइवेट 18 बैंक एवं फाइनेंस कंपनियों के कार्यालय संचालित हैं, लेकिन किसी भी बैंक के पास स्वयं की अथवा व्यवस्थित पार्किंग सुविधा नहीं है, जिसके चलते ग्राहकों द्वारा सड़क पर वाहन पार्क करने से प्रतिदिन जाम की समस्या हो जाती है.

पार्किंग न होने से जाम की स्थितिः बता दें कि ईशानगर चौराहे पर एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक, श्रीराम फाइनेंस, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस, मणप्पुरम फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा फाइनेंस सहित 18 बैंक एवं फाइनेंस कंपनियों के कार्यालय मौजूद हैं. वहीं, इन बैंकों में प्रतिदिन हजारों की तादाद में जमा निकासी, किस्त जमा करने, बीमा की प्रीमियम सहित अन्य लेनदेन करने के लिए लोग आते हैं. इन बैंकों में आने वाले लोगों के लिए पार्किंग व्यवस्था न होने के कारण इन्हें अपने वाहन को सड़क पर ही खड़ा करके बैंकिंग कार्य निपटाने पड़ते हैं, जिसके कारण जाम की स्थिति बन जाती है.

रहवासियों ने कई बार प्रशासन से की शिकायतः इस समस्या को लेकर कई बार स्थानीय रहवासियों एवं वाहन चालकों ने पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन से मामले की शिकायत दर्ज कराई, लेकिन इस समस्या के निराकरण करने के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए, जिसके कारण समस्या वैसे की वैसी ही बनी हुई है. वहीं, आए दिन बैंक के बाहर से ग्राहकों के वाहन चोरी होने की घटनाएं भी होती रहती हैं.

ये भी पढ़ें :-

बैंक प्रबंधकों से करेंगे मुलाकातः थाना प्रभारी दीपक सिंह यादव का कहना है कि बैंकों के बाहर से वाहन चोरी होने की कई बार शिकायतें मिलती हैं, इसका मुख्य कारण हैं बैंकों की व्यवस्थित पार्किंग न होना. उन्होंने कहा कि जल्दी ही बैंक का दौरा कर प्रबंधकों से मुलाकात कर इसके निराकरण के बारे में बात करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details