मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Chhatarpur News: शहीदों का ऐसा अपमान! नगरपालिका दफ्तर में धूल खा रही हैं महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमाएं

छतरपुर नगरपालिका में देश के महापुरुषों की मूर्तियां धूल खा रही हैं. महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजगुरु, चंद्रशेखर आजाद और शहीद भगत सिंह की मूर्तियां करीब 4 साल पहले शहर के चौराहे एवं अन्य जगहों पर स्थापित करने के लिए लाई गई थीं. लाखों रुपए देकर इन्हें बनवाया गया था.

great freedom fighters gathering dust in municipal office
धूल खा रही हैं महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमाएं

By

Published : Aug 10, 2023, 6:42 PM IST

धूल खा रही हैं महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमाएं

छतरपुर। शहर के नगर पालिका दफ्तर में शहीदों का अपमान किया जा रहा है. जहां नगरपालिका के सफाई कक्ष में पिछले कई सालों से शहीद भगत सिंह, चंद्र शेखर आजाद व राजगुरु की बड़ी प्रतिमाएं लंबे समय से धूल खा रही हैं. 4 साल से देश के तीन महानतम स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की प्रतिमाएं न सिर्फ धूल खा रही हैं, बल्कि धीरे-धीरे अब खराब भी होने लगी हैं. जहां इन प्रतिमाओं को रखा गया है, वहां न तो उनका रखरखाव हो रहा है और न ही उनकी साफ-सफाई की जा रही.

मूर्तियों के पास बिखरा कचरा :मूर्तियों के पास कचरा बिखरा पड़ा है. वहीं कबाड़ रखा है. गजब ये है कि इन प्रतिमाओं की यहां किसी साफ जगह रखने की जहमत किसी ने नहीं उठाई. इससे न सिर्फ मूर्तियां खराब हो रही हैं, बल्कि राष्ट्र नायकों का अपमान भी हो रहा है. इस मामले में छतरपुर की नवागत सीएमओ माधुरी शर्मा का कहना है की ये प्रतिमाएं कब और किस जगह के लिए लाई गई थीं. अभी इस बात की जानकारी नहीं है. हम जल्द ही पता करवाते हैं. इस बारे में नगरपालिका अध्यक्ष के साथ ही पार्षदों से चर्चा की जाएगी.

ये खबरें भी पढ़ें...

चौराहों पर लगनी थीं प्रतिमाएं :बता दें कि कुछ पार्षदों की पहल पर नगरपालिका ने 4 साल पहले फैसला किया था कि शहर के चौराहों पर स्वतंत्रता संग्राम के नायकों की मूर्तियां स्थापित की जानी चाहिए. इससे चौराहों की सुंदरता तो बढ़ेगी ही, साथ ही लोगों में देशभक्ति की भावना भी जागृत होगी. 4 साल पहले इन मूर्तियों को बनवाकर नगरपालिका दफ्तर लाया गया. तभी से ये प्रतिमाएं यहां धूल का रही हैं. कुछ पार्षद लगातार ये मांग कर रहे हैं कि प्रतिमाएं रखी-रखी खराब हो जाएंगी, इन्हें जल्द ही चौराहों पर स्थापित किया जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details