छतरपुर। 4 मई से शादियों का मुहूर्त शुरू हो रहा है. कोरोना काल के बाद शादियों में कपड़ों के कलर फंक्शन और इवेंट्स का नया ट्रेंड सामने आया है. माता पूजन पर लाल, हल्दी पर पीला और शादी में सूट पहनने से व्यापार भी बढ़ा है. रंग के कपड़ों की बिक्री दोगुनी बढ़ी है. शादियां मंगल भवन से मैरिज गार्डन और गार्डन से अब रिसोर्ट तक पहुंच गई है. कोरोना काल के बाद लोग हाथ खोल कर खर्च कर रहे हैं, लेकिन व्यवहार और रिश्तेदार सीमित हो गए हैं. ऐसा करने से शादियों से जुड़े लोगों के व्यापार बढ़ गए हैं.
साड़ी की दुकान में बढ़ी बिक्रीः मेन बाजार में साड़ी की दुकान पर कपड़े लेने आई सुनीता गुप्ता ने बताया की उनके बेटे की शादी है, हम शादी के लिए स्पेशल खरीदी करने आए हैं. लाल रंग के कपड़े पूजन के लिए विशेष शुभ रहते हैं. इसलिए लहंगा चुनरी लिया है. महिलाओं ने लाल रंग की साड़ियां ली है. दुकानदार गगन अग्रवाल ने बताया कि महिलाएं रस्म के हिसाब से साड़ियां, सूट, लहंगा और अन्य कपड़े खरीद रहे हैं. कपड़े की दुकान चलाने वाले दुकानदार मुकेश अग्रवाल ने बताया कि 4 माह के सीजन के लिए पहले एक रंग के 10 थान लाते थे, लेकिन अब यह बढ़कर 20 थान तक हो गया है. दुकानदार अग्रवाल ने बताया की लाल पीला कुर्ते का थान दोगुना लाना पड़ रहा है. दुकानदार बोले साड़ियों की बिक्री पहले से दोगुनी से ज्यादा हो गई.
परिधान- साड़ी लेने आईं संध्या त्रिपाठी ने बताया कि हमने शादी के लिए अलग और रिसेप्शन के लिए अलग साड़ी खरीदी है. दुकानदार सोनी ने बताया कि पहले हम 4 माह के सीजन में जितनी साड़ियां बेचते थे, वह अब दोगुनी हो गई हैं. लहंगे की बिक्री भी बढ़ गई है.
ज्वेलरी-शहर में किराए पर ज्वेलरी और लहंगा चुनरी लेने का रिवाज बढ़ गया है. राजू सौदागर ने बताया कि किराया 500 से लेकर 3 हजार रुपये तक 1 दिन का होता है. ज्वेलरी और लहंगा बिल्कुल अपडेट दिया जाता है. महीने में 10 से 15 शादियों में लोग ले जाते हैं.
हेयर स्टाइल- शादियों की रस्म में अलग-अलग दिखने के लिए पुरुषों के साथ-साथ अब महिलाओं में भी क्रेज बढ़ गया है. पार्लर संचालित करने वाले एजाज बाबा ने बताया कि पुरुषों में अब क्लीन शेव की जगह स्टाइलिश दाढ़ी के साथ वन साइड कटिंग का चलन बढ़ गया है, तो वहीं महिला ब्यूटी पार्लर संचालित करने वाली मोहानी जोशी ने बताया कि अब पार्लर के साथ हेयर स्टाइल के कार्य का भी स्कोप बढ़ गया है.