मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छतरपुर का ऐसा मंदिर, जहां राधा-कृष्ण करते हैं जनसुनवाई, सुनते हैं लोगों की परेशानी

छतरपुर जिला मुख्यालय से महज 17 किलोमीटर दूर कर्री गांव में मौजूद बिहारी जू मंदिर से भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी साल में एक बार मंदिर छोड़कर दो गांव श्यामरी पुरवा और महाराज गंज में जाकर लोगों की समस्याएं सुनते हैं. जानिए क्या है कहानी

Chhatarpur News
श्री कृष्ण और राधा रानी सुनते हैं लोगों की समस्या

By

Published : Apr 12, 2023, 10:33 PM IST

श्री कृष्ण और राधा रानी सुनते हैं लोगों की समस्या

छतरपुर।मध्यप्रदेश में ऐसे कई मंदिर हैं, जिनकी अपनी मान्यताएं और कहानियां है. ऐसा ही एक मंदिर छतरपुर जिला मुख्यालय से महज 17 किलोमीटर दूर कर्री गांव में है. जिसे बिहारी जू नाम से जाना जाता है. इस मंदिर में भगवान श्री कृष्ण राधा रानी के साथ विराजमान हैं. इस मंदिर से जुड़ी एक कहानी प्रसिद्ध है कि भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी मंदिर से निकलकर लोगों की समस्या सुनने जाते हैं. ये सिलसिला आज से नहीं बल्कि सैंकड़ों सालों से चला आ रहा है.

श्यामरी पुरवा और महाराज गंज गांवों के लोग साल में एक बार ढोल नगाड़ों के साथ बिहारी जू मंदिर जाते हैं और भगवान को पालकी में बैठाकर अपने गांव लाते हैं. इस बीच भगवान जिस रास्ते से जाते हैं, उन रास्तों पर ग्रामीण ढोल-नगाड़े और शंख बजाते जाते हैं. गांव पहुंच कर श्री कृष्ण और राधा रानी को एक बड़े से चबूतरे में रख दिया जाता है, जहां से वह ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हैं. सुबह होते ही उन्हें वापस मंदिर छोड़ दिया जाता है.

ये है मान्यताःकहते हैं कि सैकड़ों वर्ष पहले श्यामरी पुरवा और महाराज गंज गांवों के लोग बहुत परेशान रहते थे. इसी के चलते पूर्वजों ने मंदिर के पुजारी के साथ मिलकर यह निर्णय लिया कि क्यों ने भगवान को खुद गांव में लाया जाए और वह स्वयं सभी की समस्याएं देखें और सुने. तभी से यह प्रथा चली आ रही है.

पालकी में बैठाकर गांव लाए जाते हैं भगवानःश्यामरी पुरवा के रहने वाले एक ग्रामीण बताते हैं कि तीन पीढ़ियों से शुरू हुई प्रथा आज भी चली आ रही है. हम लोग भगवान को ढोल नगाड़े बजाकर पालकी में बैठाते हुए मंदिर से गांव लाते हैं और चबूतरे में बैठाकर भगवान को अपनी समस्याएं सुनाते है. साथ ही इस बात की विनती करते हैं कि साल भर गांव में रहने वाले परिवार के लोगों को कोई समस्या न हो और सभी खुश रहे और ये सिलसिला हर साल जारी रहता है.

ये भी पढ़ें :-

तीन पीढ़ियों से मंदिर के पुजारीःमंदिर के पुजारी बबलू महाराज बताते हैं कि वह तीसरी पीढ़ी के पुजारी हैं. इस मंदिर में इससे पहले उनके पिताजी और दादा जी पुजारी हुआ करते थे. पुजारी का कहना है कि हर साल में दो गांवों के लोगों की समस्या सुनने एवं निवारण के लिए भगवान श्री कृष्ण राधा रानी जी के साथ खुद जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details