छतरपुर। नौगांव शहर के बेलाताल रोड पर स्थित परिवहन विभाग के बैरियल के नीचे से हर दिन टैक्सियों का अवैध परिवहन हो रहा है. रोजाना नौगांव शहर की अधिकांश सीमा उत्तर प्रदेश राज्य के महोबा जिले से लगने के कारण अधिकांश उत्तर प्रदेश के ग्रामीण जन अपनी मूलभूत एवं रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी करने नौगांव शहर आते हैं. उत्तर प्रदेश के बिजौरी, अजनर, बेलाताल, कुलपहाड़ सहित कई गांवों से टैक्सियां सवारियों को बैठाकर नौगांव आती हैं. उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश आने वाली यह टैक्सियां बिना किसी वैध परमिट सहित बीमा, फिटनेस के बिना ही परिवहन करती हैं.
सवारियों की जान के साथ कर रहा खिलवाड़ःअवैध टैक्सियां प्रतिदिन नौगांव में स्थित आरटीओ बैरियल के नीचे से निकलती है. आरटीओ बैरियर में पदस्थ कर्मचारी मासिक सुविधा शुल्क लेकर इन टैक्सियों को वैध कर देते हैं. ऐसे में सुविधा शुल्क देकर अवैध टैक्सी संचालक परिवहन विभाग की कार्रवाई से तो बच जाते हैं साथ ही मोटी कमाई भी कर रहे हैं. लेकिन टैक्सी चालक सवारियों की जान के साथ प्रतिदिन खिलवाड़ कर रहा है. इससे यह साबित होता है कि परिवहन विभाग सुविधा शुल्क लेकर आमजन के जीवन से खिलवाड़ कर रहा है. अगर कोई बगैर परमिट टैक्सी दुर्घटना का शिकार होती है तो सारी जिम्मेदारी नेगवा चेकपोस्ट परिवहन विभाग की होगी.