छतरपुर।प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) जिन मजदूरों को आगे बढ़ाने के लिए कई बार खुद लोगों से अपील कर चुके हैं, उन्हीं मजदूरों के साथ छतरपुर जिले में अवैध रूप से वसूली हो रही है. मकर संक्रांति का त्योहार नजदीक है और मिट्टी के बर्तन एवं खिलौने बनाने वाले मजदूर कारीगर डाकखाना चौराहे पर फुटपाथ पर अपनी दुकानें लगाते हैं. मजदूरों का आरोप है कि छतरपुर नगर पालिका के कर्मचारी बैठकी के नाम पर अवैध रूप से पैसों की मांग करते हैं.
सीएम की हो रही अनसुनी: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद कई बार खुले मंच से इस बात को कहा है कि मिट्टी के कारीगरों एवं मजदूरों से किसी भी तरह की बैठकी ना ली जाए बल्कि उन्हें हर संभव मदद दी जाए, लेकिन इन्हीं मजदूरों से छतरपुर नगर पालिका के कर्मचारी बैठकी के नाम पर अवैध रूप से पैसों की मांग कर रहे हैं. दुकान लगाने वाली महिलाएं बताती हैं कि नगर पालिका के कर्मचारी उनके पास आते हैं और बैठकी के नाम पर किसी से 10-20 रुपए कभी तो किसी से 5 रुपए ले जाते हैं