छतरपुर।शहर में पिछले सप्ताह महिला को दिनदहाड़े गोली मारने की घटना से हड़कंप मच गया था. महिला के पति राहुल शुक्ला को शक था कि उसकी पत्नी के किसी और से अवैध संबंध हैं. इसी के चलते उसने इस खौफनाक साजिश को अंजाम दिया. पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी अमित सांघी ने पूरी साजिश का खुलासा किया. बता दें कि 21 जुलाई को शांति नगर कॉलोनी निवासी ज्योति शुक्ला दोपहर के वक्त अपने बच्चे को स्कूल से लेने के लिए जा रही थीं. रास्ते में भैंसासुर मुक्तिधाम के पास 4 अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने उसे गोली मार दी. ज्योति को जिला अस्पताल ले जाया गया. गंभीर हालत को देखते हुए उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया था. ग्वालियर में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.
हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद :एसपी ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए एक टीम बनाई गई. इसमें छतरपुर एडिशनल एसपी, सीएसपी छतरपुर, टीआई कोतवाली और साइबर की टीम थी. चार दिन तक टीम ने मामले की गहराई से पड़ताल की और फिर इसका खुलासा किया. आरोपी पति ने 6 लाख रूपये में पत्नी की सुपारी बदमाशों को दी थी. पति ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. हत्या के लिए इस्तेमाल किए गए कट्टे भी बरामद कर लिए गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों में पति के अलावा अन्य तीन भी छतरपुर के रहने वाले हैं. एक आरोपी ललितपुर का है. इस केस को जल्द सुलझाने के लिए जांच करने वाली टीम को दस हजार का कैश अवार्ड भी दिया गया.