छतरपुर। मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग के उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद् द्वारा आयोजित 49वें भारतीय शास्त्रीय नृत्य विधाओं पर आधारित खजुराहो नृत्य महोत्सव की शुरुआत 20 फरवरी को होगी. जिसका शुभारंभ राज्यपाल मंगूभाई पटेल करेंगे. यूनिस्को द्वारा संधारित विश्व प्रसिद्ध चंदेलकालीन स्मारक पश्चिमी मंदिर समूह के कंदारिया महादेव तथा देवी जगदम्बी मंदिर के मध्य में बने मुख्ताकाशी मंच पर यह आयोजन 26 फरवरी तक चलेगा.
दो दिन आयोजन को आगे बढ़ाने का प्रस्तावः जी-20 सम्मेलन के कारण दो दिन इस आयोजन को आगे बढ़ाने का प्रस्ताव भी कलेक्टर संदीप जीआर ने विभाग को भेजा है. इस बार के आयोजन में जी-20 में आए मेहमानों के लिए वर्ल्ड डांस एलायंस के नृत्य भी शामिल किए गए हैं. विभाग द्वारा समारोह स्थल पर सुरक्षा, वाहन पार्किंग, पेयजल, स्ट्रीट लाइट, समारोह स्थल की साफ सफाई, स्वास्थ्य, फायर ब्रिगेड, साज-सज्जा, प्रचार-प्रसार सहित अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की गई है. समारोह में बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक और कला प्रेमी आते हैं. उनके बैठने की उचित जगह का निर्धारण भी तय किया गया है.