छतरपुर।आस्था और विश्वास का दूसरा नाम ही धर्म है. शायद यही कारण है कि जापानी पर्यटक कैनजी सिमी सनातन धर्म के प्रति रामकृष्ण आश्रम के माध्यम से इतना ज्यादा प्रभावित हुए कि उन्होंने हिंदू धर्म अपना लिया. खजुराहो के त्रिलोखर धाम हनुमान मंदिर में सुंदर कांड के दौरान उन्होंने हिंदू धर्म की दीक्षा ली. यहां स्थानीय इंजीनियर ओम प्रकाश पटेल ने सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया था. कैनजी भी इसमें शामिल हुए. उन्होंने सुंदरकांड का पाठ करने के बाद हनुमान आरती की. इसके बाद दंडवत होकर भगवान को प्रणाम कर प्रसाद भी लिया. पटेल ने कहा कि कैनजी की हिंदू धर्म के प्रति आस्था को देखकर वह भी आश्चर्यचकित हैं.
शुद्ध उच्चारण में पढ़ते हैं मंत्र : कैनजी ने हिंदू धर्म अपनाते हुए अपना नाम सुमित रख लिया है. अब पूजा पाठ करना उनकी नियमित दिनचर्या बन गया है. सुमित शुद्ध उच्चारण के साथ ही गायत्री मंत्र भी धाराप्रवाह पढ़ते हैं. सुमित के भारतीय मित्र खजुराहो निवासी अविनाश तिवारी ने कहा, 'हमारी मुलाकात दिल्ली में हुई थी. इस दौरान कैनजी ने हिंदुत्व को जाना और समझा. उन्हें हिंदू धर्म अच्छा लगने लगा.'