मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Chhatarpur Jal Vihar Mela छतरपुर जल विहार मेले में हुआ हादसा, युवती को मौत के कुएं में स्टंट करना पड़ा मंहगा, वीडियो वायरल

छतरपुर के ऐतिहासिक मेला जल विहार में हादसा हो गया. मौत के कुएं में करतब दिखाते समय बाइक सवार एक युवती अनियंत्रित होकर गिर गई, घायल युवती का उपचार अस्पताल में चल रहा है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें दिख रहा है कि कई यवकों के बीच स्टंट कर रही युवती आचानक हादसे का शिकार हो जाती है. (chhatarpur jal vihar mela) (jal vihar mela accident) (mout ka kuaa chhatarpur)

chhatarpur jal vihar mela
मौत के कुएं में करतब दिखाते समय युवती घायल

By

Published : Oct 24, 2022, 8:50 PM IST

Updated : Oct 24, 2022, 8:59 PM IST

छतरपुर। जिले के ऐतिहासिक मेला जल विहार में एक खेल के दौरान हादसा हो गया. हादसे में स्टंट दिखा रही युवती की जान पर बन आई. जल विहार मेले में मौत का कुआं का आयोजन हो रहा था इसमें बाइक से कलाबाजी दिखाते समय एक युवती अनियंत्रित होकर गिर गई. जिससे बुरी तरह घायल हो गई, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. हादसे का वीडियो भी सामने आया है. मौत के कुएं का तमाशा देखने सैकड़ों लोगों की भीड़ भी जुटी थी. युवती के अलावा कुछ युवक भी स्टंट कर रहे थे. (chhatarpur jal vihar mela)

मौत के कुएं में करतब दिखाते समय युवती घायल

Rewa Bus Accident: हादसे वाले स्पॉट की एक्सपर्ट करेंगे जांच, गिरीश गौतम बोले-इसी जगह पर क्यों होते हैं ज्यादातर हादसे

बन जाता असली मौत का कुआं: छतरपुर के ऐतिहासिक मेला जलविहार में मौत के कुएं का तमाशा लोगों को दिखाया जा रहा है. इसमें युवक-युवतियां बाइक और कार में सवार होकर तेज रफ्तार से मौत के कुएं के अंदर अलग-अलग तरीके की करतब करते नजर आते हैं. सैकड़ों की तादात में लोग मौत के कुएं के करतब का आनंद लेने टिकट लेकर पहुंच रहे हैं. यहां दर्शकों के बीच मौत के कुएं के स्टंट बाजी शुरू हुई और इस दरमियान एक युवती बाइक पर सवार होकर मौत के कुएं में राउंड लगाने लगी. हादसे का शिकार होने के बाद युवती को साथी कलाकारों ने कुछ देर वहीं बैठाया. शो खत्म होने के बाद इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. (jal vihar mela accident) (mout ka kuaa chhatarpur)

Last Updated : Oct 24, 2022, 8:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details