छतरपुर। नौगांव तहसील के वार्ड नम्बर 18 में धौर्रा मंदिर के पास रहने वाले एक पति ने अपनी पत्नी की सिर पर डंडा मारकर हत्या कर दी, हत्या के बाद पति ने अपने साले को फोन लगाकर कहा कि "मैंने तुम्हारी बहन को मार दिया है, आकर लाश ले जाओ.." इसके बाद आरोपी अपने 6 वर्षीय बेटे को लेकर मौके से भाग खड़ा हुआ, मामले की सूचना लगने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना कर मामले की जांच में लग गई है. वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
जीजा ने साले को कॉल करके बताई खुद की काली करतूत:जानकारी के मुताबिक धौर्रा मंदिर के पास रहने 28 वर्षीय कल्लू ने शुक्रवार शाम 7 बजे के लगभग अपनी पत्नी के साथ मारपीट करते हुए उसके सर पर डंडा मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी ने उत्तर प्रदेश के महोबा के अजनर में रहने वाले अपने साले आनंद को फोन लगाकर कहा कि "मैंने तुम्हारी बहन को मार दिया है, आकर उसकी लाश ले जाओ.." इतना सुनते ही आनंद अपने परिवार के साथ नौगांव घटना स्थल आ गया, इसके बाद घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. एसआई राजकुमार यादव, प्रधान आरक्षक भूपेंद्र अहिरवार, प्रधान आरक्षक प्रमोद शर्मा, आरक्षक मुकेश बिरथरे, अजय साहू मोंटी, रीना पटेल सहित अन्य पुलिस बल ने मौके का मुआयना किया और पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर अग्रिम कार्रवाई की है. बता दें कि घटना के बाद से आरोपी अपने 6 वर्षीय बेटे को लेकर फरार हो गया है.