मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शादी में शामिल होने गई युवती को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती - छतरपुर में शादी समारोह में फायरिंग

छतरपुर में भाई की शादी में शामिल होने गई एक युवती को गोली लग गई. छोटी सी बात पर हुए विवाद के बाद गोली मारी गई है. फिलहाल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

chhatarpur girl shot on brothers wedding
छतरपुर की लड़की को भाई की शादी में मारी गोली

By

Published : May 16, 2023, 11:03 PM IST

छतरपुर।जिले के बिजावर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां 20 साल की युवती अपने भाई की शादी में शामिल होने गांव टपरियन गई हुई थी. इसी दौरान मामूली विवाद के चलते दुल्हन के भाई ने दूल्हे की बहन पर गोली चला दी. इस हादसे में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घायल युवती ने बताया कि इस घटना के दौरान अन्य 1 और महिला घायल हुई है. इस मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से देखते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी की तलाश की जा रही है.

  1. चंबल की शादी में फिर ताबड़तोड़ हुई हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल होते ही SP ने तत्काल लिया एक्शन
  2. Morena Murder Case: पुलिस का पसीजा दिल! भूख-प्यास से व्याकुल आरोपियों के मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर भेजा

तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत: छतरपुर जिले के ईशानगर थाना क्षेत्र में 2 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. बता दें कि पारापट्टी गांव में अहिरवार परिवार के विवाह में शामिल होने के लिए बच्चे अपने परिवार के साथ गांव झिझन आए थे. इसी दौरान सुबह जब बच्चे परापट्टी गांव में बने तालाब में नहाने गए तो वे डूब गए. परिजनों द्वारा ढूढ़ने के बाद बच्चों का शव तैरता हुआ तालाब में मिला. बच्चों की उम्र 7-8 साल बताई जा रही है जो रिश्ते में मौसेरे भाई लगते थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. बता दें कि 3 बच्चे तालाब में नहाने गए थे, जिसमें से 2 की मौत हो गई वहीं 1 को राहगीरों ने बचा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details