मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

1 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से निर्माण कार्यों का शिलान्यास, सड़कों का होगा डामरीकरण एवं चौड़ीकरण - Roads will be asphalted and widened

छतरपुर जिले के वासियों को विकास कार्यों की बड़ी सौगात मिली है. शहर में कायाकल्प योजना के तहत 1 करोड़ 60 लाख रुपए की राशि से विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया. शहर में सीसी करके सड़क को चौड़ा कर सौंदर्यीकरण किया जाएगा.

Foundation stone of construction works Chhatarpur
निर्माण कार्यों का शिलान्यास

By

Published : Jun 12, 2023, 7:04 AM IST

छतरपुर।जिले की नौगांव नगर पालिका परिषद द्वारा मंशा मंदिर परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन कर कायाकल्प योजना के तहत होने वाले निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया. 1 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से कायाकल्प योजना के तहत विभिन्न सड़कों का डामरीकरण एवं चौड़ीकरण किया जाएगा.

निर्माण कार्यों का शिलान्यास

विकास कार्यों का भूमिपूजन: शहर में कायाकल्प योजना के तहत 1 करोड़ 60 लाख रुपए की राशि से विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया. भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी नीतू सिंह, अध्यक्ष अनूप तिवारी, उपाध्यक्ष अजय दौलत तिवारी ने पूजन कर विधिविधान से कार्य की शुरुआत की. जिसमें अध्यक्ष अनूप तिवारी, उपाध्यक्ष अजय दौलत तिवारी और सीएमओ नीतू सिंह ने गैंती मारकर कार्य का शुभारंभ किया.

डामरीकरण कर सड़कों को किया जाएगा दुरुस्त: नगर पालिका अध्यक्ष अनूप तिवारी ने बताया कि ''कायाकल्प योजना की गाइडलाइन के अनुसार शहर के बस स्टैंड स्थित परिसर का डामरीकरण होगा. जिसमें पाराशर मेडिकल के पास से पूरे बस स्टैंड का डामरीकरण कर दुरुस्त किया जाना है. साथ ही छत्रसाल मार्केट के डिवाइडर मार्ग पर गणेश मंदिर के पास तक सड़क के दोनों ओर डामरीकरण कर सड़क को दुरुस्त किया जाएगा.''

Also Read:इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

सड़कों का होगा सौंदर्यीकरण: वहीं, शहर के सबसे व्यस्त कोठी चौराहे से तक्षशिला चौराहे तक सड़क के दोनों ओर सीसी करके सड़क को चौड़ा कर सौंदर्यीकरण किया जाएगा. वहीं, मंशा देवी मंदिर के पास से स्टेडियम तक और मंशा देवी मंदिर से छात्रावास तक सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा. नौगांव नगर पालिका द्वारा कायाकल्प अभियान के तहत चौड़ीकरण, सड़क डामरीकरण अन्य कायाकल्प कार्य होंगे. इस दौरान नपा उपयंत्री आलोक जायसवाल, पार्षद ताहिर मंसूरी, श्रीराम यादव, कांग्रेस नेता अरविंद यादव, अमित तिवारी, जित्तू यादव, मुरारी जाटव, प्रशांत नामदेव, टीनू पटेरिया नपा कर्मी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details