मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वेंटिलेटर पर स्वास्थ्य सुविधाएं !, एंबुलेंस नहीं मिलने पर प्रसूता को बस से पहुंचाया गया अस्पताल - वेंटिलेटर पर स्वास्थ्य सुविधाएं

छतरपुर जिले के बड़ामलहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से डिलीवरी के लिए एक महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन परिजनों को कोई साधन नहीं मिलने के चलते महिला को बस के द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया गया.

Chhatarpur district hospital facilities is in poor condition
डिलीवरी के लिए महिला को बस में पहुंचाया जिला अस्पताल

By

Published : Dec 8, 2020, 9:06 AM IST

Updated : Dec 8, 2020, 11:22 AM IST

छतरपुर। मध्यप्रदेश में भले ही सरकार बदल गई, लेकिन जिला अस्पतालों की स्वास्थ्य सुविधाओं में कोई सुधार नहीं हुआ, प्रदेश के जिला अस्पताल अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं. छतरपुर में डिलीवरी के लिए कोई साधन नहीं मिलने पर महिला को बस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया. इस दौरान बस चालक ने किसी भी सवारी को बस में नहीं बैठाया.

डिलीवरी के लिए महिला को बस में पहुंचाया जिला अस्पताल

स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल, नहीं मिली एंबुलेंस

जिले के भगवा थाना क्षेत्र अंतर्गत रिछारा गांव की रहने वाली महिला मंकू शर्मा की डिलीवरी होनी थी. महिला की रात्रि में हालत काफी गंभीर हो गई. लेकिन जब कोई साधन नहीं मिला, तो सुबह होते जननी एक्प्रेस आई और बड़ामलहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिला को छोड़ दिया. जहां पर महिला को कोई आराम नहीं मिला और डॉक्टरों ने जिला अस्पताल को रेफर कर दिया. लेकिन सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र बड़ामलहरा से महिला को ले जाने के लिए परिजनों को कोई साधन नहीं मिल रहा था. जिसके चलते महिला के परिजनों ने एक यात्री बस को रोका. जहां राय बस कोच के ड्राइवर ने मानवता दिखाते हुए महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. वहीं बस चालक ने किसी भी सवारी को बस में नहीं बैठाया. जिला अस्पताल में भर्ती महिला का इलाज जारी है, और हालत में सुधार आ रहा है. लेकिन स्वास्थ्य सुविधाओं की बात की जाए, तो हालात बद से बदतर है.

Last Updated : Dec 8, 2020, 11:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details