मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छतरपुर जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया पोलिंग बूथ का निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश - Chhatarpur District Election Officer

आगामी विधानसभा उपचुनाव को दृष्टिगत रखते हुए छतरपुर में जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने विधानसभा बड़ामलहरा के बक्सवाहा में बनाए गए पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया.

badamalhara
पोलिंग बूथ का निरीक्षण

By

Published : Oct 12, 2020, 10:08 AM IST

छतरपुर। रविवार को छतरपुर जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने विधानसभा बड़ामलहरा के बक्सवाहा में बनाए गए पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया. आगामी विधानसभा उपचुनाव को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर ने बक्सवाहा के पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके द्वारा अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, साथ ही आगामी उपचुनाव में वैश्विक महामारी कोरोना के चलते व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए गए.

पोलिंग बूथ का निरीक्षण

गौरतलब है कि प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों में चुनाव होना है, जिसमें से एक विधानसभा छतरपुर जिले की बड़ा मलहरा विधानसभा भी शामिल है, जहां पर चुनाव संपन्न होना है. जिसको दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा यह निरीक्षण किया गया, इस दौरान उनके साथ आए जिले के अमले और बक्सवाहा तहसीलदार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़े-ये चुनाव ग्वालियर चंबल संभाग के मान, सम्मान और स्वाभिमान का चुनाव है: ज्योतिरादित्य सिंधिया

वहीं मतदान केंद्र का निरीक्षण करने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी, छतरपुर दमोह-जिला स्तरीय सीमा बक्सवाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अमोदा चौकी बेरियल पर पहुंचे. जहां उनके द्वारा जिला स्तरीय सीमा की गतिविधियों के संबंध में नजर रखी गई और सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details