छतरपुर। रविवार को छतरपुर जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने विधानसभा बड़ामलहरा के बक्सवाहा में बनाए गए पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया. आगामी विधानसभा उपचुनाव को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर ने बक्सवाहा के पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके द्वारा अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, साथ ही आगामी उपचुनाव में वैश्विक महामारी कोरोना के चलते व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए गए.
गौरतलब है कि प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों में चुनाव होना है, जिसमें से एक विधानसभा छतरपुर जिले की बड़ा मलहरा विधानसभा भी शामिल है, जहां पर चुनाव संपन्न होना है. जिसको दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा यह निरीक्षण किया गया, इस दौरान उनके साथ आए जिले के अमले और बक्सवाहा तहसीलदार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.