छतरपुर। महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीरज दीक्षित (MLA Neeraj Dixit ) के गृह गांव उर्दमऊ में अंतिम यात्रा लेकर श्मशान घाट जा लोगों को दूसरे समाज के दबंगों ने रोक दिया. एक वृद्ध की मृत्यु के बाद जब उसके परिजन अंतिम संस्कार के लिए अर्थी को सरकारी भूमि पर बने श्मशान घाट ले जा रहे थे, तभी श्मशान घाट के रास्ते पर दूसरे समाज के व्यक्तियों ने अंतिम यात्रा को रोक दी. दबंगों ने अपनी जमीन से लगी हुई सरकारी जमीन में अंतिम संस्कार नहीं करने देने की बात कही. मृतक के परिजनों ने बताया कि पीढ़ियों से यहां पर अंतिम संस्कार करते आए हैं, लेकिन दबंगों ने धमकी दी कि जहां ले जाना है ले जाओ लेकिन हमारी जमीन के पास अंतिम संस्कार नहीं करने देंगे.
पुलिस भी रही विफल: घटना की जानकारी के बाद मौके पर गढ़ी मलहरा थाना प्रभारी टीआई टीकाराम कुर्मी भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए. दोनों पक्षों को आमने सामने देखकर दोनों पक्षों को समझाइश दी लेकिन कोई भी पक्ष मानने के लिए तैयार नहीं था. दोनो पक्षों के बीच तकरार से मौके पर तनाव की स्थिति निर्मित हो गई. करीब 5 घंटे से अधिक समय तक अर्थी बीच सड़क पर रखी रही. इसी बीच मौके पर राजस्व निरीक्षक सूर्य प्रकाश खरे एवं राजस्व का अमला पहुंचा फिर भी दबंगों ने रास्ता देने से साफ इनकार कर दिया.