मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bageshwar Dham Sarkar: पंडित धीरेंद्र शास्त्री की मांग, भारत को बनाएं हिंदू राष्ट्र - बागेश्वर धाम में 121 कन्याओं का अरेंज मैरिज

छतरपुर में बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग की है. इसके साथ ही धाम में 121 कन्याओं के विवाह के आयोजन को लेकर भी जानकारी दी है.

dhirendra shastri said make india a hindu nation
शास्त्री ने कहा भारत को हिंदू राष्ट्र बनाओ

By

Published : Feb 12, 2023, 9:25 PM IST

शास्त्री ने कहा भारत को हिंदू राष्ट्र बनाओ

छतरपुर।बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र की मांग की है. उन्होंने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कही है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने गांव गढ़ा में एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि, वह किसी भी धर्म से भेदभाव और द्वेष नहीं रखते हैं, लेकिन हिन्दुस्तान में हिंदू धर्म की जो अवहेलना होती है उसके लिए हिंदू राष्ट्र अत्यंत आवश्यक है. देश को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए बागेश्वर धाम पर यज्ञ और 121 कन्याओं का विवाह कराया जा रहा है. उन्होंने इस बात से साफ इंकार कर दिया कि, वे कभी राजनीति में प्रवेश करेंगे.

PM Modi Bageshwar Dham:पं. धीरेंद्र शास्त्री की चेतावनी,असत्य जानकारी देने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई

हिंदू राष्ट्र बनाएंगे धीरेंद्र शास्त्री: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कन्या विवाह आयोजन को लेकर धाम में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया था. हालांकि इस प्रेस वार्ता में शास्त्री ने पत्रकारों के सवालों के जवाब नहीं दिए बल्कि वह प्रेस वार्ता के दौरान कन्या विवाह आयोजन एवं उनके धाम में कौन कौन आ रहा है, इसी का बखान करते रहे. कुछ पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि, वह ऐसा कुछ भी बोलकर फसना नहीं चाहते जिसमें विवाद बने. इस समय पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने गांव गढ़ा में मौजूद हैं और धाम में होने वाली 121 गरीब कन्याओं का विवाह कराने को लेकर तैयारी करा रहे हैं.

बागेश्वर सरकार धीरेन्द्र शास्त्री के चमत्कार और शादी पर कथावाचक जया किशोरी का बड़ा बयान

121 कन्या विवाह का आयोजन: बागेश्वर धाम में 13 फरवरी से लेकर 19 फरवरी तक 121 कन्या विवाह का आयोजन किया जाएगा. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, इस भव्य आयोजन में राजनेताओं के साथ-साथ विदेशी भक्त भी आएंगे. एक सवाल के जवाब में बागेश्वर धाम प्रमुख ने कहा कि, "हम भारतीय सनातनी लोग हैं. हमें अपने वेदों, अपने इष्ट पर भरोसा है. हम जब उससे मांगते हैं तो परमात्मा दिल खोलकर देता है. तो जब करोड़ों हिंदू इस 13 फरवरी से 19 फरवरी तक आयोजित यज्ञ में हिंदू राष्ट्र की कामना करेंगे, तो भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details