छतरपुर। जिले के नौगांव शहर से सटे तिंदनी प्राथमिक शाला कक्षा 4 में पढ़ रही कशिश लटौरिया ने ना सिर्फ अपने गांव और जिले बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है. भोपाल में आयोजित इंग्लिश ओलंपियाड वर्ल्ड चैंपियनशिप की परीक्षा में कशिश ने प्रदेश में टॉप किया है, इसको लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार और राज्य शिक्षा संचालक धनराजू एस ने कशिश और उसके शिक्षक को उपहार, प्रमाण पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया है.
कशिश ने किया नाम रोशन: नौगांव के समीप तिंदनी की बेटी ने इंग्लिश ओलंपियाड की वर्ड पावर चैंपियनशिप की प्रदेश स्तरीय स्पर्धा को जीता है. प्राथमिक शाला तिंदनी के शिक्षक साहित्य मिश्र ने बताया कि "विवेक लटौरिया की बेटी कशिश लटौरिया ने ओलंपियाड वर्ल्ड चैंपियनशिप की जनशिक्षा केंद्र स्तर पर परीक्षा दी थी, जिसमें सिलेक्ट होकर जिला स्तर की परीक्षा में सम्मिलित हुई. उसमें भी पास होकर 2 बार ऑनलाइन परीक्षा दी, जिसमें सफलता प्राप्त करते हुए प्रदेश के टॉप 4 छात्रों में कशिश ने स्थान बनाया."