Chhatarpur Crime News: परीक्षा देकर लौट रही छात्रा और भाई को मारी गोली, पुरानी रंजिश को लेकर हुई वारदात - छतरपुर क्राइम न्यूज
मध्य प्रदेश के छतरपुर में बदमाशों ने भाई-बहन पर फायरिंग कर दी. इस घटना में जहां भाई की हालत स्थिर है वहीं बहन की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है. बताया जा रहा है कि पुराने विवाद को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है.
छतरपुर में भाई बहन पर फायरिंग
By
Published : Apr 1, 2023, 8:14 PM IST
|
Updated : Apr 1, 2023, 8:23 PM IST
छतरपुर में भाई बहन पर फायरिंग
छतरपुर।मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में भाई बहन को गोली मारने का मामला सामने आया है. घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन का इलाज छतरपुर जिले के जिला अस्पताल में किया जा रहा है. घटना में घायल बहन की उम्र 13 वर्ष है और वह कक्षा आठवीं की छात्रा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है.
कट्टे से किया फायर: जानकारी के अनुसार, मामला छतरपुर जिले के ओरछा थाना क्षेत्र का है. हथना गांव में रहने वाली 13 साल की छात्रा अपने चचेरे भाई रहीश यादव (उम्र 19 वर्ष) के साथ छतरपुर से कक्षा आठवीं का पेपर देकर गांव लौट रही थी. तभी आरोपी प्रमोद अहिरवार एवं उसके एक अन्य साथी का रहीश यादव के साथ विवाद हो गया. विवाद इतना बड़ा की प्रमोद अहिरवार ने कट्टा निकाला और रहीश यादव पर फायर कर दिया.
छात्रा की हालत गंभीर: घटना में कट्टे से चली गोली रहीश यादव की नाक को छूते हुए छात्रा के पेट में जा घुसी, जिससे वह मौके पर ही बेहोश हो गई. घटना के बाद दोनों को एंबुलेंस की मदद से परिजन जिला अस्पताल लेकर आए, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. रहीश यादव की हालत स्थिर है तो वहीं छात्रा के पेट में लगी गोली रीढ़ की हड्डी में फंसी हुई है, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
Also Read:अपराध से जुड़ी इन खबरों पर भी डालें एक नजर
पुरानी रंजिश के चलते हुई फायरिंग: मामले में छतरपुर एसपी अमित सांघी का कहना है कि ''घटना किसी पुराने विवाद के चलते हुई है. आरोपी प्रमोद अहिरवार एवं रहीश यादव का पहले से कुछ विवाद चल रहा था. प्रमोद कुछ दिनों पहले ही दिल्ली से लौटा है और उसने इस घटना को अंजाम दे दिया है. पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामले में FIR दर्ज कर ली है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी एवं उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा''.