छतरपुर। बुंदेलखंड में जातिवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. दमोह की घटना अभी शांत भी नहीं हुई थी कि, छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र में एक महिला की पिटाई का मामला सामने आया है. बमीठा थाना अंतर्गत एक दलित महिला को एक दबंग ने महज इसलिए पीट दिया कि वह गांव में बने बरम देव के चबूतरे की एक सीढ़ी चढ़ गई थी. घटना के बाद आसपास के लोग पीड़ित महिला को लेकर थाना पहुंचे और मामले में आरोपी बबलू पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है. (chhatarpur dalit woman beaten)
जातिवाद को लेकर विवाद: छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव कोंडन में बीती रात गांव के अंदर ही बने बरम देव चबूतरा के पास जात्रा लगी हुई थी. गांव के सभी लोग वहां मौजूद थे, तभी गांव में ही रहने वाली 28 साल की उषा अहिरवार आई और बरम देव के चबूतरे की एक सीढ़ी चढ़कर वहां मत्था टेकने लगी. इस दौरान वहां मौजूद बबलू पटेल को गुस्सा आ गया और उसने जाती सूचक शब्द कहते हुए उषा के साथ डंडे से मारपीट कर दी. घटना में उषा को कमर और सीने में गंभीर चोट आई है, जिसका इलाज स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. घटना के बाद से गांव में रहने वाले एससीएसटी के लोगों में खासी नाराजगी है.(chhatarpur untouchability case not stop)