छतरपुर।मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक दलित भाई बहिन को प्रेमी जोड़ा समझकर कुछ युवकों ने बेल्टों से उनकी पिटाई कर दी. घटना में 20 साल के लड़के को गंभीर चोटें आई हैं, वहींं उसकी बहन को मामूली चोटें आई हैं. हैरानी की बात यह है कि घटना के दो दिन बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी एवं एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.
भाई-बहन पर दबंगों का कहर: जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में मंदिर के बाहर खड़े होकर पानी पी रहे एक दलित भाई बहन को प्रेमी जोड़ा समझकर कुछ युवकों के द्वारा बेल्टों से मारपीट करने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, बसारी गांव के नौगांव थाना क्षेत्र का रहने वाला 20 साल का युवक अपनी चचेरी बहन के साथ किसी काम से सटई रोड गया हुआ था. जहां MPEB के पास दोनों ने फुल्की पी और पास ही बने मंदिर के पास लगे एक बरगद के पेड़ की छाया में खड़े हो गए और पानी पीने लगे. तभी मोटर साइकिल सवार तीन युवक आए और बिना कारण उनके साथ बेल्टों से मारपीट करने लगे.
मंदिर के पास खड़े होने पर पिटाई:पीड़ित युवक ने बताया कि ''वह अपनी बहन के साथ खड़ा था. तभी तीन युवक एक बाइक से आए, वह तीनों ही नशे में थे. पहले उन्होंने मेरा नाम पूछा और उसके बाद मेरी बहन का. हमें जाति सूचक शब्द कहते हुए बेल्टों से मारना शुरू कर दिया. मारते समय आरोपी कई बार यह कह रहे थे की तुम नीच जाति के हो, मंदिर में लड़की लेकर आए हो. आरोपी लगभग आधे घंटे तक बेल्टों से मारपीट करते रहे. मेरी बहन ने मुझे बचाने की कोशिश की तो उसे भी मारा.''