मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Chhatarpur Crime News: बहन चीखती रही मत मारो भाई को, लेकिन दबंगों ने प्रेमी समझकर उधेड़ दी युवक की चमड़ी - Bullies beat brother and sister in chhatarpur

छतरपुर जिले में दबंगों ने दलित भाई बहन को प्रेमी जोड़ा समझकर उनकी बेल्टों से पिटाई गई दी. हमले में लड़के के शरीर पर चोटें आई हैं. पीड़ित भाई-बहन ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराई है.

Chhatarpur Crime News
भाई बहन को प्रेमी जोड़ा समझकर पीटा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 4, 2023, 2:13 PM IST

Updated : Sep 4, 2023, 4:22 PM IST

दबंगों ने युवती के भाई को पीटा

छतरपुर।मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक दलित भाई बहिन को प्रेमी जोड़ा समझकर कुछ युवकों ने बेल्टों से उनकी पिटाई कर दी. घटना में 20 साल के लड़के को गंभीर चोटें आई हैं, वहींं उसकी बहन को मामूली चोटें आई हैं. हैरानी की बात यह है कि घटना के दो दिन बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी एवं एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

भाई-बहन पर दबंगों का कहर: जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में मंदिर के बाहर खड़े होकर पानी पी रहे एक दलित भाई बहन को प्रेमी जोड़ा समझकर कुछ युवकों के द्वारा बेल्टों से मारपीट करने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, बसारी गांव के नौगांव थाना क्षेत्र का रहने वाला 20 साल का युवक अपनी चचेरी बहन के साथ किसी काम से सटई रोड गया हुआ था. जहां MPEB के पास दोनों ने फुल्की पी और पास ही बने मंदिर के पास लगे एक बरगद के पेड़ की छाया में खड़े हो गए और पानी पीने लगे. तभी मोटर साइकिल सवार तीन युवक आए और बिना कारण उनके साथ बेल्टों से मारपीट करने लगे.

मंदिर के पास खड़े होने पर पिटाई:पीड़ित युवक ने बताया कि ''वह अपनी बहन के साथ खड़ा था. तभी तीन युवक एक बाइक से आए, वह तीनों ही नशे में थे. पहले उन्होंने मेरा नाम पूछा और उसके बाद मेरी बहन का. हमें जाति सूचक शब्द कहते हुए बेल्टों से मारना शुरू कर दिया. मारते समय आरोपी कई बार यह कह रहे थे की तुम नीच जाति के हो, मंदिर में लड़की लेकर आए हो. आरोपी लगभग आधे घंटे तक बेल्टों से मारपीट करते रहे. मेरी बहन ने मुझे बचाने की कोशिश की तो उसे भी मारा.''

Also Read:

घटना में युवक को आई गंभीर चोटें:मारपीट की घटना में युवक को गंभीर चोटें आई हैं. शरीर की कई जगहों पर बेल्टों की मार से चमड़ी नीली पड़ गई है. घटना 1 सितंबर की है. लेकिन भाई-बहन डर की वजह से थाने नहीं पहुंचे. जब परिवार के लोगों को घटना के बारे में जानकारी हुई तो परिवार के लोग उन्हें लेकर थाना सिविल लाइन पहुंचे, जहां आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

एससी-एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज:सिविल लाइन थाने के टीआई कमलेश साहू ने बताया कि ''पीड़ित भाई-बहन की शिकायत पर पुलिस ने साहिल साहू एवं उसके दो अन्य साथियों पर धारा 294, 323, 427, 506, 34 के अलावा एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.''

Last Updated : Sep 4, 2023, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details