मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छतरपुर कलेक्टर ने किया उपार्जन केंद्र का दौरा, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा- निर्देश - Chhatarpur District Collector Shilendra Singh

छतरपुर कलेक्टर ने लवकुशनगर और गौरिहार क्षेत्र का दौरा कर अधिकारियों के साथ बैठक की, साथ ही गेहूं उपार्जन केंद्रों का भी औचक निरीक्षण किया.

छतरपुर

By

Published : May 5, 2020, 8:58 AM IST

Updated : May 5, 2020, 9:18 AM IST

छतरपुर। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने सोमवार को लवकुशनगर तहसील कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की, साथ ही कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए की जा रही तमाम व्यवस्थाओं की समीक्षा की. उन्होंने सीएमओ से मनरेगा अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली और निर्देश दिए कि, ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद मजदूरों को मनरेगा अंतर्गत रोजगार उपलब्ध कराना जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है.

कलेक्टर ने लवकुशनगर एसडीएम अविनाश रावत को निर्देश दिए कि, बाहर से आए सभी मजदूरों को 14 दिन के होम क्वारंटाइन में रखा जाए और उनका नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाना सुनिश्चित करें. इस दौरान लवकुशनगर आईसीडीपीओ ममता वैद्य न तो हेडक्वार्टर पर उपस्थित थीं और न ही बैठक में, उनकी अनुशासनहीनता को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर ने दो दिन का वेतन काटने के निर्देश एसडीएम को दिए.

कलेक्टर ने सीईओ जनपद से पेयजल संबंधित व्यवस्थाओं की जानकारी ली और हैंडपंप के आस-पास सैनेटाइजेशन करने के निर्देश दिए. उन्होंने रेडी टू ईट पैकेट के भी वितरण के निर्देश दिए. कलेक्टर ने गौरिहार जनपद पंचायत में अधिकरियों की बैठक लेकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

साथ ही कलेक्टर ने लवकुशनगर, चंदला एवं गौरिहार स्थित उपार्जन केंद्रों का औचक निरिक्षण किया. उन्होंने यहां किसानों एवं समिति प्रबंधकों से बात कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की, सभी उपार्जन केंद्रों पर कोरोना वायरस के मद्देनजर विशेष एहतियात बरतने तथा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कार्य करने को कहा, सभी को मॉस्क और ग्लव्स का प्रयोग करने के निर्देश भी दिए.

Last Updated : May 5, 2020, 9:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details