छतरपुर। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने सोमवार को लवकुशनगर तहसील कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की, साथ ही कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए की जा रही तमाम व्यवस्थाओं की समीक्षा की. उन्होंने सीएमओ से मनरेगा अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली और निर्देश दिए कि, ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद मजदूरों को मनरेगा अंतर्गत रोजगार उपलब्ध कराना जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है.
कलेक्टर ने लवकुशनगर एसडीएम अविनाश रावत को निर्देश दिए कि, बाहर से आए सभी मजदूरों को 14 दिन के होम क्वारंटाइन में रखा जाए और उनका नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाना सुनिश्चित करें. इस दौरान लवकुशनगर आईसीडीपीओ ममता वैद्य न तो हेडक्वार्टर पर उपस्थित थीं और न ही बैठक में, उनकी अनुशासनहीनता को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर ने दो दिन का वेतन काटने के निर्देश एसडीएम को दिए.