छतरपुर।कृषि उपज मंडी चंदला में चल रहे समस्त खरीदी केद्रों का कलेक्टर द्वारा निरीक्षण किया गया. मण्डी परिसर में चल रहे 4-5खरीदी केन्द्रो में गेहूं और चने की खरीदी चल रही है. कलेक्टर के पहुचते ही खरीदी संचालक अलर्ट हो गए.
छतरपुर कलेक्टर ने किया कृषि उपज मंडी का औचक निरीक्षण, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के दिए निर्देश - छतरपुर न्यूज
छतरपुर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने लवकुशनगर अनुविभाग के चंदला पहुंचकर खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने निरीक्षण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आवश्यक निर्देश दिए.
छतरपुर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने चंदला पहुंचकर खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण किया
कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने बाताया कि खरीदी केद्रों में कोई खामी नहीं मिली है. भीषण महामारी को ध्यान में रखते हुए खरीदी केद्रों को सामाजिक दूरी बनाए रखने और किसानों की सुविधा बनाये रखने के सख्त निर्देश दिए गए हैं.