छतरपुर।मध्य प्रदेश केमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गौरव दिवस के मौके पर छतरपुर पहुंचे. जहां वह शिक्षा नीति को लेकर बेहद सख्त नजर आए. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा की स्कूलों में पढ़ाई नई शिक्षा नीति के अनुसार ही होगी. कोई भी स्कूल अपना ड्रेस कोड लागू नहीं कर सकता और न ही किसी बच्चे को स्कार्फ बांध कर आने के लिए कहा जाएगा. स्कूलों में बच्चों को ऐसी कोई भी कविता नहीं पढ़ाई जाएगी जिसका भारत भूमि से कोई लेना देना नहीं है.
गलत शिक्षा नीति MP में बिलकुल नहीं चलेगी: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अगर कोई भी स्कूल इस तरह से बच्चों के साथ व्यवहार करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. ऐसी संस्थाओं की जांच के आदेश दे दिए गए है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. दमोह के स्कूल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि दमोह में एक मामला सामने आया है जिसके जांच के आदेश दे दिए गए हैं. इस तरह की शिक्षा नीति मध्यप्रदेश में बिलकुल नहीं चलेगी. सही और संस्कार देने वाली शिक्षा ही बच्चों को दी जाएगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दमोह की घटना का मंच से भी जिक्र किया. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अगर किसी भी निजी स्कूल में बच्चों के साथ इस तरह की घटना होती है तो उनके माता-पिता या बच्चे इसकी शिकायत जिला प्रशासन से कर सकते हैं.