छतरपुर।छतरपुर जिले के नौगांव शहर से लगे हुए तिंदनी प्राथमिक शाला में कक्षा 4 में अध्ययनरत छात्रा कशिश लटौरिया ने नौगांव ही नहीं पूरे जिले एवं प्रदेश में नाम रोशन किया है. प्राथमिक शाला तिंदनी के शिक्षक साहित्य मिश्र ने बताया कि ''राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा छात्रों को इंग्लिश विषय में दक्ष बनाने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में वर्ल्ड पावर चैंपियनशिप इंग्लिश ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन किया गया. जिसमें कक्षा 4 में पड़ने वाली कशिश लटौरिया ने पहले स्कूल स्तर, ब्लॉक स्तर फिर जिला एवं संभाग स्तर की परीक्षाएं पास करते हुए प्रदेश स्तर पर आयोजित होने वाली परीक्षा में जगह बनाई.''
टॉप 4 में बनाई जगह: शिक्षक साहित्य मिश्र ने बताया कि ''भोपाल में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय परीक्षा में पूरे प्रदेश से 20 परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं. जिसमें स्कूल की छात्रा कशिश लटौरिया ने पूरे प्रदेश में टॉप 4 में जगह बनाई है. अब 18 और 19 अप्रैल को भोपाल में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए छात्रा और उनके शिक्षक एवं अभिभावक भोपाल के लिए रवाना हो गए. जहां पर पुरस्कार वितरण एवं सम्मान कार्यक्रम आयोजित होगा.''