मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छतरपुर की बेटी इंग्लिश ओलंपियाड परीक्षा में सिलेक्ट, प्रदेश में टॉप 4 में बनाई जगह - सीहोर में समर कैंप का आयोजन

छतरपुर जिले की बेटी कशिश लटौरिया का चयन इंग्लिश ओलंपियाड परीक्षा में हुआ है. कशिश ने राज्य स्तर पर होने वाली परीक्षा में प्रदेश में टॉप 4 में जगह बनाई है. इधर सीहोर के चर्च मैदान पर 90 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 150 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.

Kashish Latauria selected English Olympiad exam
कशिश का इंग्लिश ओलंपियाड परीक्षा में सिलेक्शन

By

Published : Apr 17, 2023, 9:15 PM IST

छतरपुर।छतरपुर जिले के नौगांव शहर से लगे हुए तिंदनी प्राथमिक शाला में कक्षा 4 में अध्ययनरत छात्रा कशिश लटौरिया ने नौगांव ही नहीं पूरे जिले एवं प्रदेश में नाम रोशन किया है. प्राथमिक शाला तिंदनी के शिक्षक साहित्य मिश्र ने बताया कि ''राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा छात्रों को इंग्लिश विषय में दक्ष बनाने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में वर्ल्ड पावर चैंपियनशिप इंग्लिश ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन किया गया. जिसमें कक्षा 4 में पड़ने वाली कशिश लटौरिया ने पहले स्कूल स्तर, ब्लॉक स्तर फिर जिला एवं संभाग स्तर की परीक्षाएं पास करते हुए प्रदेश स्तर पर आयोजित होने वाली परीक्षा में जगह बनाई.''

टॉप 4 में बनाई जगह: शिक्षक साहित्य मिश्र ने बताया कि ''भोपाल में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय परीक्षा में पूरे प्रदेश से 20 परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं. जिसमें स्कूल की छात्रा कशिश लटौरिया ने पूरे प्रदेश में टॉप 4 में जगह बनाई है. अब 18 और 19 अप्रैल को भोपाल में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए छात्रा और उनके शिक्षक एवं अभिभावक भोपाल के लिए रवाना हो गए. जहां पर पुरस्कार वितरण एवं सम्मान कार्यक्रम आयोजित होगा.''

Also Read:इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

सीहोर में समर कैंप का आयोजन

सीहोर में समर कैंप का आयोजन: सीहोर के चर्च मैदान पर जिला फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में 90 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है. कैंप में करीब 150 से अधिक नन्हे खिलाड़ी अभ्यास ले रहे हैं. आगामी 20 अप्रैल से होने वाले बेबी लीग प्रतियोगिता के लिए टीमों में चयन प्रक्रिया आरंभ है. इस प्रतियोगिता में करीब 125 खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा. जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया ने बताया कि ''प्रतियोगिता के लिए मैदान को चार भागों में विभाजित किया जाएगा. इन अलग-अलग मैदानों पर प्रतियोगिता के मैचों का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा प्रतिदिन यहां पर आने वाले खिलाड़ियों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.'' उन्होंने बताया कि ''प्रतियोगिता में 10 टीमें भाग लेंगी. प्रत्येक मैच 30 मिनट एवं 50 मिनट का होगा. प्रतिदिन तीन मैच खेले जाएंगे. यह प्रतियोगिता 16 दिन चलेगी. इस प्रतियोगिता में 10 रेफरी पेपरशिप करेंगे. इस ग्राउंड पर 4 ग्राउंड बनाए जाएंगे. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को पुरस्कृत किया जाएगा.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details