छतरपुर। बीजेपी विधायक राजेश प्रजापति रात भर थाने में धरने पर बैठे रहे. राजेश प्रजापति का कहना है कि उनकी विधान सभा में रहने वाले एक व्यक्ति के मामले को लेकर वह लवकुशनगर थाने पहुंचे, लेकिन थाना प्रभारी इस मामले में कार्रवाई नहीं कर रहे थे. उन्होंने थाने पहुंचकर कार्रवाई की बात थानेदार से की तो, इस दौरान थानेदार और विधायक के बीच बहस हो गई. मामला इतना बढ़ा कि विधायक थाने में ही धरने पर बैठ गए. बाद में धरने पर बैठे विधायक को थानेदार हेमंत नायक हटाने का प्रयास करते रहे, इसी बीच थानेदार विधायक से बदसलूकी कर बैठे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
वीडियो में क्या था जिस पर हुआ विवाद: थानेदार हेमंत नायक पर आरोप है की उन्होंने विधायक राजेश प्रजापति के साथ बदसलूकी करते हुए थाने से भगाया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद रात 2 बजे पूर्व जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह एवं बड़ामलहरा विधायक प्रद्युमन सिंह अपने समर्थकों के साथ विधायक राजेश प्रजापति के समर्थन में थाने पहुंच गए. इधर वायरल वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि थानेदार विधायक से कह रहे हैं कि वो झूठा मारपीट का केस दर्ज कराने के लिए दबाव ना बनाएं. मगर विधायक थाने की चौखट पर धरना देकर बैठ गए. दोनों के बीच लगातार बहस होती रही. इस बीच थानेदार ने MLA की वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत कराने की कोशिश भी की. मगर जब मामला बढ़ने लगा और बीजेपी नेता TI पर हमलावर रुख अख्तियार करते नजर आए तो अधिकारी भी उखड़ गए. उन्होने भी नेताजी को जमकर खरीखोटी सुनाई.