छतरपुर। जिले के चंदला थाना अंतर्गत सिद्धपुर गांव में बुधवार की सुबह बोलेरो गाड़ी एवं बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, बनियानी गांव के लाल सिंह राजपूत की मृत्यु की जानकारी मिली है. उसकी 8 दिन पहले ही शादी हुई थी. घटना के 2 घंटे बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. यदि चंदला पुलिस समय से मौके पर पहुंच जाती और घायल को उपचार मिल जाता तो उसकी जान बच सकती थी. सिद्धपुर के ग्रामीणों ने बताया कि रोड के उस पार स्कूल में हैंडपंप लगा है. पानी भरने के लिए बार-बार रोड क्रॉस करना पड़ता है. 4 बार आवेदन दे चुके हैं कि यहां पर ब्रेकर बनवा दीजिए, लेकिन आज तक प्रशासन की तरफ से ब्रेकर नहीं बनवाए गए और हमेशा इसी जगह पर आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं.
छतरपुर में बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार की मौत, शिवपुरी में ट्रैक्टर ने पेड़ के नीचे सो रही मासूम को कुचला
छतरपुर के चंदला थाना क्षेत्र में बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. पुलिस ने केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर, शिवपुरी के कोलारस थाना क्षेत्र में पेड़ के नीचे सो रही मासूम को ट्रैक्टर ने कुचल दिया. जिससे मासूम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
पेड़ के नीचे सो रही मासूम को ट्रैक्टर ने कुचला:शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं. एक 6 वर्षीय मासूम की सड़क हादसे में मौत हो गई. वहीं, दूसरा मामला चोरी का है जहां सूने घर को चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए लाखों रुपए की चोरी कर ली. पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है. पहला मामला सेसई का है. मिली जानकारी के अनुसार विजय आदिवासी, किसान सतीश रावत के कृषि फार्म हाउस पर 15 दिन से अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहकर मजदूरी का काम कर रहा था. इसी दौरान खेत में दोनों पति-पत्नी अन्य मजदूरों के साथ प्याज की खुदाई कर रहे थे, इसी दौरान मां अपनी 6 साल की मासूम बेटी को पेड़ के नीचे सुलाकर चली गई. कुछ देर बाद फार्म हाउस के मालिक सतीश रावत का पुत्र अजय रावत तेज रफ्तार में ट्रैक्टर लाया और पेड़ के नीचे सो रही मासूम को कुचल दिया. ट्रैक्टर का पहिया मासूम के नीचे आ जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने पिता की शिकायत पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
सरपंच के घर से लाखों की चोरी: दूसरा मामला कोलारस थाना क्षेत्र के बोलाज गांव का है. गोरा टीला के सरपंच रामेश्वर गुर्जर ने बताया कि ''रात को चोरों ने उनके व उनके भाई के घर में चोरी की वारदात अंजाम दिया है. रात में लाइट ना होने के चलते परिवार के सभी सदस्य घर के आंगन में सो रहे थे. इसी दौरान चोर पीछे के कमरे की दीवार को तोड़कर घर में घुस गए और घर में रखे बड़े बक्से ओर अलमारी का ताला तोड़कर लगभग 5 तोला सोना, डेढ़ किलो चांदी और नकदी चोरी कर ले गए.'' इसके बाद सरपंच के भाई माधो सिंह गुर्जर के घर में घुस गए जहां घर पर रखे ₹20,000 नगद, मंगलसूत्र, चांदी की पायल चुरा कर ले गए. सरपंच की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई है.