मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Chhatarpur Accident News: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, 2 युवकों की मौत - Madhya Pradesh News In Hindi

छतरपुर के लवकुश नगर में महोबा रोड किशनपुर मजार के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई. उधर, उमरिया में नौरोजाबाद तहसील क्षेत्र के ग्राम नरवार और कौडिया के बीच भीषण हादसा हुआ जिसमें एक मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है.

Chhatarpur Accident News
अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर

By

Published : May 3, 2023, 10:34 PM IST

छतरपुर। लवकुश नगर में महोबा रोड किशनपुर मजार के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 2 युवकों की मौत हो गई है. वहीं, अज्ञात वाहन चालक टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया. मामले की सूचना मिलते ही लवकुशनगर थाना प्रभारी संजय बेदिया ने घटना स्थल पहुंचकर पुलिस बल के साथ दोनों युवकों के शवों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. बता दें दोनों युवक शादी में वीडियो ग्राफी और फोटो खींचने का काम कर थे, वे कैमरा वापस कर महोबा से अपने घर लौट रहे थे.

ये भी पढ़ें :-

भीषण हादसे में बच्ची की मौत, एक घायलःमंगलवार को उमरिया के नौरोजाबाद तहसील क्षेत्र के ग्राम नरवार और कौडिया के बीच भीषण हादसा हुआ जिसमें एक मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना में उसके पिता गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका कटनी में इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक बाइक पर मान सिंह अपनी मासूम बेटी श्रेया सिंह के साथ ससुराल सकरवार से अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान नरवार और कौडिया के बीच एक तेजरफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. बाइक को टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. इस हादसे में युवक मान सिंह और उनकी पुत्री बुरी तरह जख्मी हो गए, जिन्हें 108 एंबुलेस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया, जहां से दोनों को कटनी रेफर कर दिया गया. लेकिन बच्ची ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जबकि पिता का इलाज चल रहा है. पुलिस ने आरोपी तूफान चालक के विरूद्ध अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details