मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने एसपी ऑफिस का गेट किया बंद, आप प्रवक्ता रुचि अग्रवाल दीवार फांद पहुंची अंदर - छतरपुर आप प्रवक्ता रूचि अग्रवाल

छतरपुर में आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता एवं उपाध्यक्ष रुचि अग्रवाल ने एसपी ऑफिस की दीवार फांद कर अंदर पहुंच गई. उन्होंने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

chhatarpur aap spokesperson ruchi aggarwal
छतरपुर आप प्रवक्ता रूचि अग्रवाल

By

Published : May 21, 2023, 10:49 PM IST

रुचि अग्रवाल ने एसपी ऑफिस की दीवार से छलांग लगाई

छतरपुर। प्रदेश के एसपी ऑफिस में आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता एवं उपाध्यक्ष रुचि अग्रवाल को दीवार फांद कर कार्यालय में जाना पड़ा. दरअसल AAP की प्रदेश प्रवक्ता रुचि अग्रवाल कई कार्यकर्ताओं के साथ एसपी ऑफिस पहुंची थी. भीड़ को आता देख पुलिस ने मुख्य गेट में ताला लगा दिया था और उन्हें गेट के बाहर ही रोक दिया था. इसे देख आप कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे. इसी बीच रुचि अग्रवाल एसपी ऑफिस की दीवार फांद कर अंदर पहुंच गई.

क्या है मामला:18 जून को धरने पर बैठे आदिवासियों पर पुलिस के लाठी चार्ज करने का आरोप लगाया जा रहा है. इसी के चलते आम आदमी पार्टी के कई प्रदेश के पदाधिकारी शनिवार को छतरपुर पहुंचे. यहां उन्होंने केन बेतवा लिंक परियोजना निष्पक्ष तरीके से अधिग्रहण की मांग कर रहे ग्रामीणों का समर्थन करते हुए एसपी ऑफिस पहुंच कर एक शिकायती आवेदन दिया. उन्होंने किसानों के साथ हुई बर्बरता को लेकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.

  1. मुरैना में अघोषित बिजली कटौती के विरोध में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन
  2. सिंगरौली में 11 पटवारियों पर गिरी गाज, सीमांकन नहीं करने पर कलेक्टर ने किया निलंबित

मामले की जांच करेगी पुलिस:प्रदेश प्रवक्ता एवं उपाध्यक्ष रुचि अग्रवाल ने छतरपुर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि "पुलिस ने बर्बरता दिखाते हुए किसानों के साथ न सिर्फ मारपीट की बल्कि महिलाओं के कपड़े खींचे और पैसे भी छीने जो की बेहद शर्मनाक है." इस मामले को लेकर एडिशनल एसपी विक्रम सिंह का कहना है कि "मामले को लेकर एक शिकायती आवेदन दिया गया है. जांच की जाएगी और उसके बाद मामले में जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details