छतरपुर। जिले में एक बार फिर पठान फिल्म के गाने पर बवाल शुरू हो गया है. दरअसल, पठान फिल्म का गाना ''झूमे जो पठान मेरी जान'' एक धार्मिक कार्यक्रम में बजाया गया. इस पर कुछ बच्चे और बड़े भी झूमते हुए नजर आए, जिसके बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसके बाद ये मामला तूल पकड़ रहा है. इस मामले पर विश्व हिंदू परिषद ने मोर्चा खोल दिया है. वहीं, इस तरह के कार्यक्रम कराए जाने वाले लोगों एवं समितियों पर कार्रवाई करने की मांग हो रही है.
कार्यक्रम का वीडियो तेजी से हो रहा वायरलःजानकारी के अनुसार 2 दिन पहले शहर के महल चौक पर लाल कड़क्का रामलीला समिति के द्वारा एक कार्यक्रम कराया गया था. यह कार्यक्रम भगवान जगन्नाथ के पड़ाव के अवसर पर था, जिसमें बच्चों का बूगी-बूगी कार्यक्रम हो रहा था. मंच पर भगवान जगन्नाथ का एक बड़ा सा पोस्टर लगा हुआ था और उसी मंच पर 'पठान' फिल्म गाना बजाया जा रहा था. हालांकि जब इस कार्यक्रम की सूचना विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल को हुई तो कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और इस तरह के कार्यक्रम का विरोध किया, लेकिन अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के साथ कुछ लोग लिख रहे हैं कि धार्मिक एकता के लिए समिति ने यह कार्यक्रम कराया है.