छतरपुर।देशभर में कोरोना वायरस से जारी जंग में कोरोना वॉरियर्स अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. एक ओर जहां अस्पताल में डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी अपनी जान की बाजी लगाकर कोरोना संक्रमितों के इलाज में जुटे हुए हैं तो वहीं चिलचिलाती धूप में भूखे-प्यासे न जाने कितने लोगों के संपर्क में आ रहे पुलिसकर्मी भी 24 घंटे ऑनड्यूटी हैं. लोगों को बाहर न निकलने की हिदायत से लेकर वाहन चैकिंग और जरुरतमंदों की सामान मुहैया कराने तक बिना रूके लगातार काम कर रहे हैं. प्रदेशवासियों की सुरक्षा का इंतजाम करने वाले खुद कितने सुरक्षित हैं, इसके लिए ETV भारत ने छतरपुर रेंज DIG विवेक राज सिंह से खास बातचीत की. आइये जानें कितने सुरक्षित हैं हमारे कोरोना वॉरियर्स-
दिए गए हैं सुरक्षा के सभी उपकरण
DIG विवेक राज ने बताया कि सभी पुलिसकर्मियों को फील्ड में जिन सुरक्षा उपकरणों की आवश्यकता होती है उन्हें वे सब दिए गए हैं. इस एंटी कोरोना किट में सैनिटाइजर, मास्क, ग्लव्स और साबुन दिए गए हैं. इसके अलावा उन्हें इस बात की हिदायत भी दी गई है कि समय-समय पर सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए खुद को सुरक्षित रखें. साथ ही साबुन से अपने हाथ धोते रहें.
ये भी पढ़ें-स्ट्रेस फ्री होने के लिए पुलिसकर्मियों ने किया डांस, आला अधिकारी भी थिरकते आए नजर
घर वालों को संक्रमण से बचाएं
ऑन फील्ड पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि अपने घर में जाने से पहले सभी कपड़ों को बाहर रखें और अच्छे से सैनिटाइज करें. साथ ही अपने साथ-साथ अपने घरवालों को भी संक्रमण से बचाएं. साथ ही कहा गया है कि अगर ऐसा लगता है कि ये सामान संक्रमित हो सकता है तो उसके संपर्क में आने के बाद तुरंत अपने हाथ धुलें.
जानें ये भी-आईजी ने पुलिसकर्मियों और नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों को बांटी पीपीई किट