मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

FIR दर्ज करने के लिए थाना प्रभारी पर रिश्वत मांगने का आरोप, पीड़ित ने कही ये बात - छतरपुर की बड़ी खबरें

छतरपुर जिले के गौरिहार थाना प्रभारी सरिता बर्मन पर 20 हजार रूपये की रिश्वत मांगने का आरोप है, दरअसल शंकर यादव से 3 दिन पहले गांव में एक व्यक्ति ने मारपीट हुई थी, जिसको लेकर पीड़ित मामला दर्ज कराने के लिए थाना पहुंचा था. जहां FIR दर्ज के एवज में पीड़ित से रिश्वत मांगी जा रही थी.

Sarita Burman
थाना प्रभारी सरिता बर्मन

By

Published : Jun 30, 2020, 9:25 PM IST

छतरपुर।मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के गौरिहार थाना प्रभारी सरिता बर्मन पर कल्याणपुर गांव से आए शंकर यादव ने रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है. शंकर यादव का कहना है कि 3 दिन पहले गांव में ही रहने वाले एक व्यक्ति ने उसके साथ मारपीट की थी, जिसको लेकर पीड़ित थाना पहुंचा था. पुलिस ने मामले में एमएलसी करा दी थी लेकिन 3 दिन बीत जाने के बाद भी मामला दर्ज नहीं किया गया. वहीं पीड़ित ने मामला दर्ज करने के एवज में थाना प्रभारी सरिता बर्मन पर 20 हजार रूपये मांगने का आरोप लगाया है.

पीड़ित की गुहार
पीड़ित शंकरलाल का कहना है कि 3 दिन से अपनी एमएलसी लेकर आने के चक्कर लगाता रहा, लेकिन पुलिस उसके मामले में ना तो गंभीरता ले रही थी और ना ही किसी प्रकार की सहायता देने की बात कर रही थी. शंकरलाल का कहना है कि जब वह मामले में गौरिहार थाना प्रभारी सरिता बर्मन सिंह मिलने गया तो उन्होंने रिश्वत की मांग की और जब उसने पैसे देने से मना कर दिया तो उसकी शिकायत FIR दर्ज करने से मना कर दिया गया.

वहीं 3 दिन तक परेशान होने के बाद शंकर लाल यादव एसपी कार्यालय पहुंचा. जहां उसने अपनी आप बीती छतरपुर एसपी सचिन शर्मा को सुनाई, जिसके बाद छतरपुर एसपी ने थाना प्रभारी गौरिहार को तुरंत मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. आपको बता दें कि गौरिहार थाना प्रभारी सरिता बर्मन इससे पहले भी विवादों में रह चुकी हैं. लगातार कई लोग इन पर पक्षपात के आरोप भी लगाते रहे हैं. वहीं इस पूरे मामले में छतरपुर एसपी सचिन शर्मा ने कैमरे के सामने आकर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details