छतरपुर। चंदला थाना क्षेत्र में लगभग 50 पुलिसकर्मियों को क्वारेंटाइन किया गया है, प्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ है, जब एकसाथ 50 पुलिसकर्मियों को क्वारेंटाइन किया गया है. जिस थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मियों को क्वारेंटाइन किया गया है, फिलहाल उस थाने में एक भी पुलिसकर्मी कार्यरत नहीं है. एसडीओपी कार्यालय के अलावा अतिरिक्त पुलिस बल वहां अपनी सेवाएं दे रहा है.
चांदला थाने का पूरा स्टाफ क्वारेंटाइन, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप - चंदला थाने का पूरा स्टाफ क्वारेंटाइन
चंदला थाने में पदस्थ 50 पुलिसकर्मियों को क्वारेंटाइन किया गया है, फिलहाल इस थाने में एक भी पुलिसकर्मी कार्यरत नहीं है. एसडीओपी कार्यालय के अलावा अतिरिक्त पुलिस बल वहां अपनी सेवाएं दे रहा है.
कोरोना के चलते लवकुशनगर अनुविभागीय क्षेत्र के चंदला थाना क्षेत्र में एकसाथ 50 पुलिसकर्मियों को क्वारेंटाइन किया गया है, जिससे पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है. वहां जितने भी पुलिसकर्मी काम कर रहे थे, सभी मेडिकल टीम की देखरेख में हैं. सभी को अपने-अपने घरों में क्वारेंटाइन किया गया है.
जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले एक बच्ची कोरोना पॉजिटिव मिली थी, ये बच्ची अपने पिता के साथ चंदला थाने के अलावा कई अन्य क्षेत्रों में भी गई थी. एसपी कुमार सौरव ने बताया कि चंदला थाने की थानाध्यक्ष के अलावा तमाम पुलिसकर्मियों को भी क्वारेंटाइन किया गया है. फिलहाल थाने के सभी पुलिसकर्मियों को थाने के अंदर जाने से मना किया गया है.