छतरपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र की चौबे कॉलोनी में रहने वाले 6 साल के मासूम का घर के बाहर खेलते वक्त अपहरण कर लिया गया था. घटना को अंजाम देने के बाद परिवार के लोगों को फोन पर एक करोड़ की फिरौती भी मांगी गई. मामला पुलिस तक पहुंचा और पुलिस ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए छानबीन शुरू कर दी. अब वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें साफ दिख रहा कि, बच्चा घर के बाहर खेल रहा था उसी वक्त उसे कोई उठाकर ले गया.
छह साल के मासूम का अपहरण, वारदात का CCTV फुटेज आया सामने - Police rescues six-year-old child
छतरपुर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के चौबे कॉलोनी से छह साल के बच्चे का अपहरण कर लिया गया, परिजनों से एक करोड़ की फिरौती मांगी जा रही है. वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. पढ़िए पूरी खबर.
वारदात का CCTV फुटेज आया सामने
फिलहाल घटना में घर के नौकर की संलिप्तता बताई जा रही है. पुलिस ने संदेह के चलते कई लोगों को हिरासत में भी लिया है. एसपी सचिन शर्मा और डीआईजी विवेक राज सिंह खुद इस मामले में छानबीन कर रहे हैं.