छतरपुर।विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो में खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का गुरुवार की रात रंगारंग शुभारंभ हो गया. यह फिल्म महोत्सव का छठवां वर्ष है, लेकिन इस महोत्सव में भी कोरोना बीमारी का ग्रहण लग गया है. जिसके चलते ना तो माया नगरी से कलाकार पहुंच सके और ना ही दर्शक पहुंचे. सात दिनों तक चलने वाले इस समारोह का उद्घाटन प्रयास फाउंडेशन की सीईओ अभिनेत्री सुष्मिता मुखर्जी के द्वारा किया गया, लेकिन पहला दिन रौनक नजर नहीं आई.
कनेक्टिविटी नहीं होने के चलते नहीं आए कलाकार
पिछले 5 सालों से लगातार खजुराहो महोत्सव माया नगरी के कलाकारों एवं यहां प्रदर्शित होने वाली स्थानीय फिल्मों के लिए अपनी अलग पहचान बना चुका था. मायानगरी के कलाकारों के अलावा देश-विदेश से भी यहां पर कलाकार आ रहे थे. लेकिन इस बार कनेक्टिविटी ना होने की वजह से कई कलाकार खजुराहो नहीं पहुंच सके. कार्यक्रम में सुस्मिता मुखर्जी, सहित अन्य फिल्मी कालाकार शामिल हुए.
कोरोना गाइडलाइन के चलते आयोजन