मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कई नेता सहित 14 भू-माफिया पर मामला दर्ज, सभी आरोपी फरार - छतरपुर

छतरपुर में माफिया के खिलाफ चल रही कार्रवाई के तहत 14 भू-माफिया पर मामला दर्ज किया गया है, जिसमें से कई नेता भी शामिल हैं.

Case registered on 14 land mafias in Chhatarpur
14 भू-माफियाओं पर मामला दर्ज

By

Published : Jan 30, 2020, 11:53 PM IST

छतरपुर। माफिया के खिलाफ चल रही कार्रवाई के तहत 14 भू माफिया के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज किया गया है, जिसमें कई नेता भी शामिल हैं. जिले में ये अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है, इस कार्रवाई के बाद माफियाओं में हड़कंप मचा है. फिलहाल सभी आरोपी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है.

14 भू माफियाओं पर मामला दर्ज

एसडीएम अनिल सपकले का कहना है कि आगे भी ऐसी कार्रवाइ की जाती रहेगी, पहले भी राज्य शासन के आदेश पर लगातार भू-माफिया पर शिकंजा कसा जा रहा है, वहीं सीएसपी उमेश शुक्ला ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही पुलिस आरोपियों की तलाश भी कर रही है.

इस कार्रवाई के दौरान पुलिस पर काफी दबाव भी था, लेकिन पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई करते हुए पहले प्रॉपर्टी के कागजातों की जांच की और अवैध कब्जा पाए जाने पर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया. सभी 14 लोग दस्तावेजों में हेरफेर कर सरकारी जमीन को पहले अपने नाम किए, फिर उसमें इंस्टीट्यूट बनाने के लिए बेच दिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details