छतरपुर।सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग छात्रा के साथ उसी के मकान मालिक ने बलात्कार की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद पीड़िता ने अपने माता-पिता के साथ थाने पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
घर में घुसकर छात्रा से मकान मालिक ने किया दुष्कर्म, आरोपी फरार, दर्ज हुई FIR - दुष्कर्म
छतरपुर मे किराए के मकान में रह रही एक 10वीं की छात्रा के साथ मकान मालिक ने दुष्कर्म किया. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है.
जानकारी के मुताबिक किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करने वाली कक्षा 10वीं की छात्रा के साथ उसके मकान मालिक ने दुष्कर्म किया. पीड़िता के पिता ने बताया कि उसकी बेटी छतरपुर में किराए के मकान में रहकर कक्षा दसवीं की पढ़ाई कर रही है. उसके साथ परिवार के दो और बच्चे रहते हैं और वो सभी गांव में रहकर खेती किसानी करते हैं.
साथ ही बताया कि जिस समय आरोपी ने घटना को अंजाम दिया उस समय घर में कोई नहीं था. बेटी दरवाजा बंद करके खाना बना रही थी तभी आरोपी इस बात का बहाना बनाकर पहुंचा कि तुम्हारे पिता का फोन आया है. इस पर बेटी ने दरवाजा खोल दिया और आरोपी ने घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.