छतरपुर। जिले के खजुराहो में कर्फ्यू के दौरान समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहे बीजेपी युवा मार्चा के योगेंद्र सिंह चंदेल द्वारा प्रशासन के नियमों के उल्लंघन करने पर मामला दर्ज कर लिया गया है. योगेंद्र सिंह पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने और पुलिस के साथ अभद्रता करने का आरोप है.
सोशल डिस्टेंसिंग पर बीजेपी युवा मोर्चा के नेता पर पुलिस से अभद्रता का आरोप, मामला दर्ज - Curfew in Khajuraho
कर्फ्यू के दौरान समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहे बीजेपी युवा मोर्चा के नेता योगेंद्र सिंह चंदेल पर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर मामला दर्ज कर लिया गया है. योगेंद्र सिंह पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने और पुलिस के साथ अभद्रता करने का आरोप लगा है.
एसडीओपी मनमोहन सिंह बघेल के अनुसार योगेंद्र सिंह लोगों की भीड़ में वाहन से आते थे, जिसके चलते उन्हें रोका गया. लेकिन योगेंद्र सिंह ने पुलिस के साथ अभद्रता की. जिसके चलते पहले तो हिदायत दी गई और जब वे नहीं माने तो उन पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
वहीं योगेंद्र सिंह का कहना है कि मेरे ऊपर लगाए गये सारे आरोप निराधार हैं. मैंने पुलिस के साथ कोई अभद्रता नहीं की ,बल्कि बड़े ही शालीनता के साथ पेश हुए. वह रोज की तरह खाना देने जा रहे थे लेकिन वह खाना देकर जब वापस आ रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें रोका लेकिन इस दौरान उनकी तरफ से कोई अभद्रता नहीं की गई है. इसके बावजूद मेरे द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों पर अनैतिक रूप से विराम लगा कर कार्रवाई की गई है. जो चिंतनीय है.