मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्कूली छात्र-छात्राओं से भरी कार पलटी, एक छात्र की मौत - death of a student

बिजावर थाना अन्तर्गत ग्राम टिकरी के पास बाजना मार्ग पर स्कूली छात्र-छात्राओं से भरी कार पलट गई. जिसमें एक छात्र की मौत हो गई, वहीं दो छात्र गंभीर रूप से घायल हैं.

car-full-of-schoolgirls-overturned
स्कूली छात्र-छात्राओं से भरी कार पलटी

By

Published : Jan 11, 2020, 2:24 PM IST

Updated : Jan 11, 2020, 3:26 PM IST

छतरपुर। जिले के बिजावर थाना इलाके से आठ किलोमीटर दूर ग्राम टिकरी के पास बाजना मार्ग पर एक स्कूली छात्र-छात्राओं से भरी कार पलट गई. डायल 100 से घायल बच्चों को अस्पताल लाया गया था, जिसमें से एक 15 वर्षीय छात्र प्रदीप अहिरवार की मौत हो गई, वहीं एक छात्र शैलेंद्र लोधी और एक छात्रा रोशनी लोधी गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज जारी है.

स्कूली छात्र-छात्राओं से भरी कार पलटी

बता दें कि नए साल पर ग्राम रानीताल के शासकीय स्कूल की तरफ से छात्राएं शिक्षकों के साथ धुबेला म्यूजियम देखने गए थे. स्कूल की ओर से तीन कार रवाना हुई थी, जिसमें से एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें करीब 10 छात्र-छात्राएं सवार थीं, जिसके बाद डायल 100 की मदद से घायल स्टूडेंट्स को अस्पताल लाया गया, जिनमें से आठवीं कक्षा के छात्र प्रदीप अहिरवार की मौत हो गई. वहीं जिन्हें गंभीर चोट आई है, उन्हें प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है.

घायल छात्रा रोशनी लोधी ने बताया कि रानीताल स्कूल में पदस्थ शिक्षक राम प्रसाद अहिरवार, राजेन्द्र प्रसाद सोनी कार से उतर गए, जिसके बाद बिजावर से कार और बच्चे ड्राइवर के भरोसे रानीताल के लिए रवाना हुए, लेकिन कुछ दूर जाते ही ये हादसा हो गया.

Last Updated : Jan 11, 2020, 3:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details