छतरपुर।खजुराहो में देर रात लगभग 12 बजे एक तेज रफ्तार कार बेनीगंज मार्ग पर सड़क किनारे कुएं में गिर गई. कार में सवार तीनों लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची,और जेसीबी मशीन की मदद से कार सहित सभी युवकों के शव को बाहर निकाला, पोस्टमार्टम के बाद सभी शवों को परिजनों को सौंप दिया है.
छतरपुर: तेज रफ्तार कार कुएं में गिरी, तीन युवकों की मौत - खजुराहो
खजुराहो में देर रात एक कार अनियंत्रित होकर कुएं में गिर गई. कार के अंदर बैठे तीनों युवकों की पानी में डूबने से मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक, पुरानी बस्ती के तीन युवक रविवार की शाम बेनीगंज मार्ग स्थित फार्म हाउस पर पार्टी मनाने के लिए गए थे. रात में पार्टी करने के बाद तीनों युवक कार क्रमांक एमपी 16 T 1959 से लौट रहे थे. तभी उनकी कार रास्ते में पड़ने वाले एक पुराने कुएं में गिर गई. रात में जब तीनों युवक अपने अपने घर नहीं लौटे तो उनके परिजनों ने सोमवार की सुबह तलाश शुरू की. बेनीगंज मार्ग स्थित सार्वजनिक कुएं में जब देखा गया तो पानी में कार डूबी हुई दिखाई दे रही थी. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कुएं से बाहर निकाला.