छतरपुर।नौगांव में एक बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई है जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.
बस ने मारी बाइक को टक्कर, 2 की मौत एक घायल - 2 died one injured in chhatarpur
छतरपुर में एक बस नें बाइक को ट्क्कर मार दी. इसके अलावा नजदीक से जा रहे साइकिल सवार को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक नौगांव के पास झांसी रोड पर क्रेशर के पास एक मोटरसाइकिल और बस में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. उत्तर प्रदेश निवासी गोवर्धन रजक एक युवक के साथ मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था, इसी दौरान सामने से आ रही बस ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही एक युवक ने दम तोड़ दिया.
वहीं रोड किनारे साइकिल चला कर जा रहे एक व्यक्ति को भी बस ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसे भी इलाज के लिए नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई. साइकिल सवार युवक का नाम प्यारे कुशवाहा बताया जा रहा है.