मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बस ने लोडर वाहन को मारी टक्कर, आधे घंटे तक महिला को नहीं मिली एंबुलेंस - road accident

हरपालपुर में एक बस चालक ने एक लोडर वाहन को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गयी.

Bus collided with loader vehicle in Chhatarpur
बस ने मारी लोडर वाहन को टक्कर

By

Published : Dec 24, 2019, 10:12 PM IST

Updated : Dec 24, 2019, 11:16 PM IST

छतरपुर। जिले में लगातार अनफिट बसें और बेलगाम चालकों के चलते सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है. हरपालपुर में एक अनियांत्रित बस ने एक लोडर वाहन को टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार महिला यात्री लोडर वाहन से बाहर जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई, महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

बस ने लोडर वाहन को मारी टक्कर

बस हरपालपुर से छतरपुर की तरफ जा रही थी और लोडर वाहन में सवार एक परिवार छतरपुर से पनवाड़ी की ओर जा रहा था. रास्ते में बस ने वाहन को कट मारा, जिससे उसमें सवार महिला बाहर जा गिरी और गंभीर रुप से घायल हो गयी.

घायल हसीना बेगम को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस नहीं मिली, जिसके चलते आधे घंटे तक महिला इलाज के लिए तड़पती रही, जिसके कुछ समय बाद एक निजी वाहन से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया. पीड़ित परिवार ने बताया कि बस सफेद व नीली रंग की थी, जो टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया.

Last Updated : Dec 24, 2019, 11:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details