छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में सुबह 6 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में भोपाल से छतरपुर आ रही पैसेंजर बस एक खड़े ट्रक में जा घुसी. घटना में सात लोग घायल हुए हैं, वहीं तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है.
सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी बस, सात घायल, तीन की हालत गंभीर - Chhatarpur
छतरपुर में भोपाल से आ रही एक पैसेंजर बस सड़क किनारे ट्रक से टक्करा गई. टक्कर बहुत तेज होने की वजह से बस में सवार लोगों में से सात लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की हातल गंभीर बनी हुई है.
![सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी बस, सात घायल, तीन की हालत गंभीर Road accident in Chhatarpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10506597-798-10506597-1612508640217.jpg)
मिली जानकारी के अनुसार घटना 6 बजे की है. जब भोपाल से बुंदेलखंड मोटर ट्रांसपोर्ट की बस छतरपुर आ रही थी तभी बस ड्राइवर की नींद लग गई और सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी. टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए और ट्रक 100 मीटर दूर खेत में जा गिरा.
घटना बड़ामलहरा थाना क्षेत्र के घिनोची गांव की है. जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस व हंड्रेड डायल की टीम मौके पर पहुंच गई और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया. हादसे की वजह बस का तेज रफ्तार में होना और ड्राइवर की नींद लग जाना बताया जा रहा है.