मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुंदेलखंड प्रेस क्लब भंग, 20 सदस्यों ने दिया सामूहिक इस्तीफा - प्रेस क्लब अध्यक्ष

नौगांव में बुंदेलखंड प्रेस क्लब के 20 सदस्यों ने अध्यक्ष की ढीली कार्यप्रणाली के चलते सामूहिक रुप से इस्तीफा दे दिया.

Bundelkhand Press Club disbanded, 20 members give resignation
बुंदेलखंड प्रेस क्लब को भंग कर दिया इस्तीफा

By

Published : May 1, 2020, 10:19 PM IST

छतरपुर।जिले के नौगांव में बुंदेलखंड प्रेस क्लब के 20 सदस्यों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया. पिछले कई दिनों से नगर के बुंदेलखंड प्रेस क्लब संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ घटनाएं बढ़ रही थी. लेकिन प्रेस क्लब के अध्यक्ष ने संगठन के सदस्यों की समस्या पर खास तव्वजों नहीं दिया जिसके बाद 20 सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया.

20 सदस्यों ने दिया सामूहिक इस्तीफा

अध्यक्ष की ढीली कार्यप्रणाली को देखते हुए अधिकारियों ने पत्रकारों को कई बार नीचा दिखाया. बावजूद इसके प्रेस क्लब के अध्यक्ष ने पत्रकारों के हक में कोई आवाज नहीं उठाई. जिससे आहत होकर शुक्रवार को बुंदेलखंड प्रेस क्लब के सदस्यों ने अध्यक्ष की कार्यप्रणाली से नाराज होकर, पद से सामूहिक रुप में इस्तीफा दे दिया.

राजीव तिवारी, प्रमोद सोनी, बजीर खान, विनीत पहारिया, जीतेन्द्र शर्मा, सतीश साहू, कपिल मिश्रा, इमरान खान, राजेश शिवहरे, रवि विष्वकर्मा, हिमांशु साहू, जाहिद कुरेशी, दुर्गेश रजक, शिवम साहू, रविन्द्र रजक, सावन दीक्षित, उमंग शिवहरे, पवन चौबे सहित ने इस्तीफा दे दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details