छतरपुर।नगर परिषद खजुराहो के द्वारा नगर के विभिन्न वार्डों व मुख्य स्थलों में जागरूकता अभियान का कार्यक्रम संचालित हो रहा है. कोविड-19 को लेकर लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है. बुंदेली गीतों के द्वारा लोगों को कोरोना वायरस से बचाओ के उपाय बताएं जा रहे हैं. साथ ही लोगों को भरपूर मनोरंजन भी प्रदान किया जा रहा है.
छतरपुर: बुंदेली गीतों की मदद से कोरोना को लेकर किया जा रहा जागरुक
कोविड 19 को लेकर नगर परिषद खजुराहो में लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलया जा रहा है. इसके तहत बुंदेली गीतों से लोगों को जागरुक किया जा रहा है. पढ़िए पूरी खबर..
जागरूकता अभियान
सीएमओ लखन लाल तिवारी ने बताया कि कोविड-19 को लेकर नगर परिषद खजुराहो काफी गंभीर है और लोगों में जागरूकता लाकर इस महामारी से बचाव के लिए प्रयास कर रहा है. जिससे कि लोगों में कोरोना वायरस को लेकर भय और भ्रम दूर हो और लोग सावधान होकर सुरक्षित व स्वस्थ रह सकें.