छतरपुर। यूपी के बाद अब एमपी में पुलिस का खौफ देखने को मिला है. पुलिस की कार्रवाई का डर ऐसा की छतरपुर जिले में दर्जनों खूंखार अपराधी हाथों में तख्ती लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे और रहम की गुहार लगाई. साथ ही जीवन में कभी कोई अपराध न करने की कसम ली. इन सभी अपराधियों पर लूट, हत्या, डकैती और हत्या के प्रयास जैसे कई गंभीर अपराध शहर की कोतवाली के अलावा जिले के कई अन्य थानों में दर्ज है. हाल ही में सीएम शिवराज ने आदतन अपराधियों के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार किया है. इसे लेकर पुलिस प्रशासन ने काफी सख्ती दिखाई है. इसी कड़ी में छतरपुर में अपराधियों ने ये परेड की और अपराध से तौबा करने की लिखी तख्तियां लेकर थाना पहुंच गए.
गुंडा गर्दी करना पाप है...अब मैं अपराध नही करूंगा:तख्तियों पर 'गुंडा गर्दी करना पाप है अब मैं अपराध नही करूंगा' और अपराध करने से तौबा जैसी बातें लिखी थी. अब मैं अपराध नही करूंगा' जैसे स्लोगन लिखे हुए थे. सभी से एसपी सचिन शर्मा ने एक-एक करके बात की और हिदायत देते हुए कहा की अगर आगे किसी ने अपराध किया तो अंजाम अच्छा नहीं होगा. वहीं लूट के अपराधियों के लिए डोजियर तैयार किया गया है. जिसमें फाइनेंशियल एवं पारिवारिक जानकारी मौजूद रहती है.